1. गुरप्रीत सिंह खैरा आईएएस डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को बदल कर डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब हरप्रीत सिंह सुदान के स्थान पर लगाया गया है।
2. आईएएस संदीप हांस डिप्टी कमिश्नर पटियाला को डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर अपनीत रयात के स्थान पर बदला गया है।
3. सन्याम अग्रवाल आईएएस डिप्टी कमिश्नर पठानकोट को अब बदल कर डिप्टी कमिश्नर मलेरकोटला माधवी कटारिया के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
4. हरप्रीत सिंह सूदन डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब को डिप्टी कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह कटारिया के स्थान पर तैनात किया गया है।
5. आईएएस हरबीर सिंह डिप्टी कमिश्नर को डिप्टी कमिश्नर पठानकोट सनयाम अग्रवाल के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
6. अमित तलवार आईएएस स्पैशल सेक्रेटरी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को डिप्टी कमिश्नर एसएएस नगर आईएएस अधिकारी ईशा के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
7. आईएएस साक्षी साहनी अतिरिक्त सचिव स्टाफ आफिसर को चीफ सेक्रेटरी पंजाब को डिप्टी कमिश्नर पटियाला संदीप हांस के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
9. प्रीति यादव आईएएस को डिप्टी कमिश्नर रूपनगर सोनाली गिरि के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
10. हिमांशु अग्रवाल आईएएस को डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का आईएएस बबीता से स्थान पर नियुक्त किया गया है।
दस जिलों को मिले नए डीसी, प्रीति यादव अव रूपनगर की डीसी
Apr 03, 2022
पंजाब सरकार दुआरा जिन आईएस अधिकारियों के किए तबादले :-