दादे पोत्रे ने लुटेरों का बिना डरे डट कर किया मुकाबला – गढ़शंकर नंगल रोड़ पर रियात मैगा मार्ट में तेजधार हथियार से दूकानदार पर किया हमला : सात हजार की नकदी लूट कर फरार

by

गढ़शंकर : गढ़शंकर नंगल रोड पर गांव डल्लेवाल में रियात मैगा मार्ट में  देर शाम बेख़ौफ़ युवक तेजधार हथियार लेकर घुसे और सात हजार रुपए लुटे और दूकानदार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। लेकिन दुकानदार और उसके पोत्रे ने हमलावरों का डटकर मुकावला किया और लुटेरे भागने को मजबूर हो गए।
रियात मैगा मार्ट के मालिक बलदेव राज पुत्र रक्खा राम ने बताया कि बीती देर शाम समय 7 बजे के करीब मैं व मेरा पोत्रा दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। समान और चाबियां लेने को दूकान के पीछे के हिस्से में थे।इस दौरान दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधें तेजधार हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और गल्ले में से करीब साढ़े सात हजार रुपये पड़े निकाल लिए। हम भाग कर आगे आए तो  एक युवक ने तेजधार हथियार से मेरे पर हमला कर दिया और मैंने उस्का हाथ पकड़ लिया। मेरे पोत्रा भी उस्सको पकड़ने लगा तो अन्य युवक ने हम दोनों पर डांग से हमला कर दिया। इस बीच दोनों युवक फरार होने में सफल हो गए और करीब साढ़े सात हजार भी लूट कर ले गए।  उन्हीनों बताया कि हमने 100 नंबर पर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई ओर पुलिस चौकी बीनेवाल से पुलिस पार्टी भी मोके पर पहुंच गई। उन्हीनों ने पुलिस से मांग की है कि तुरंत एफआईआर दर्ज कर लुटेरों को पकड़ा जाए।
सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद : लुटेरे मेगा मार्ट में घुसने से पहले सड़क पर किसी व्यक्ति के पैर छूतें है और उसके जाने के बाद मेगा मार्ट में घुस कर पहले गल्ले से पैसे निकालते है और जब मेगा मार्ट के मालिक बलदेव राज और पोत्रे को भाग कर आते देखते है तो एक युवक बलदेव राज पर हमला कर देता है।  लेकिन बलदेव राज बिना डरे युवक का हाथ पकड़ लेता है और पीछे से उसका 14 वर्षीय पोत्रा भी पकड़ लेता है। इस दौरान दूसरा युवक डांग से दोनों पर हमला कर देता है। इस दौरान युवक हाथ छुड़ा लेता है और दोनों भागने लगते है।  लेकिन बलदेव राज का पोत्रा फिर उनका पीछा करता है। इस बीच तेजधार हथियार वहां पर रह जाता है।
पहले लुटेरों को पकड़ेगे फिर करेंगे एफआईआर दर्ज : पुलिस चौकी बीनेवाल के एएसआई  इंचार्ज ओंकार सिंह ने सम्पर्क करने पर कहा कि एफआईआर दर्ज बाद में करेंगे पहले लुटेरों को पकड़ेंगे। वारदात के 24 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज ना करना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सुंदर आश्रम में मूक बधिर वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न : खन्ना  

पदम् पासी के नेतृत्व में देशभर से पधारे मूक बधिर लोगों का लाला सुंदर दास कपूर चेरिटेबल सोसाइटी ने किया भव्य स्वागत – खन्ना होशियारपुर 2 दिसंबर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

नशा तस्कर की करोड़ों की संपती जब्त : टूटोमजारा में 89 कनाल साढ़े पांच मरले जमीन, मकान और ट्रेक्टर

गढ़शंकर,5 दिसंबर: पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार नशा तस्करों द्वारा नशा बेचकर बनाई प्रॉपर्टी को जब्त करने संबंधी चलाये अभियान के तहत एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा के दिशा निर्देश पर एसएचओ माहिलपुर इंस्पेक्टर बलविंदर...
article-image
पंजाब

फर्जी डीएसपी गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी का टेंडर दिलाने के नाम पर की थी 11.46 लाख की ठगी, ऐसे खुली पोल

पानीपत  : एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस टीम ने फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुमित आहूजा निवासी आठ मरला के रूप में हुई...
Translate »
error: Content is protected !!