दादे पोत्रे ने लुटेरों का बिना डरे डट कर किया मुकाबला – गढ़शंकर नंगल रोड़ पर रियात मैगा मार्ट में तेजधार हथियार से दूकानदार पर किया हमला : सात हजार की नकदी लूट कर फरार

by

गढ़शंकर : गढ़शंकर नंगल रोड पर गांव डल्लेवाल में रियात मैगा मार्ट में  देर शाम बेख़ौफ़ युवक तेजधार हथियार लेकर घुसे और सात हजार रुपए लुटे और दूकानदार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। लेकिन दुकानदार और उसके पोत्रे ने हमलावरों का डटकर मुकावला किया और लुटेरे भागने को मजबूर हो गए।
रियात मैगा मार्ट के मालिक बलदेव राज पुत्र रक्खा राम ने बताया कि बीती देर शाम समय 7 बजे के करीब मैं व मेरा पोत्रा दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। समान और चाबियां लेने को दूकान के पीछे के हिस्से में थे।इस दौरान दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधें तेजधार हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और गल्ले में से करीब साढ़े सात हजार रुपये पड़े निकाल लिए। हम भाग कर आगे आए तो  एक युवक ने तेजधार हथियार से मेरे पर हमला कर दिया और मैंने उस्का हाथ पकड़ लिया। मेरे पोत्रा भी उस्सको पकड़ने लगा तो अन्य युवक ने हम दोनों पर डांग से हमला कर दिया। इस बीच दोनों युवक फरार होने में सफल हो गए और करीब साढ़े सात हजार भी लूट कर ले गए।  उन्हीनों बताया कि हमने 100 नंबर पर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई ओर पुलिस चौकी बीनेवाल से पुलिस पार्टी भी मोके पर पहुंच गई। उन्हीनों ने पुलिस से मांग की है कि तुरंत एफआईआर दर्ज कर लुटेरों को पकड़ा जाए।
सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद : लुटेरे मेगा मार्ट में घुसने से पहले सड़क पर किसी व्यक्ति के पैर छूतें है और उसके जाने के बाद मेगा मार्ट में घुस कर पहले गल्ले से पैसे निकालते है और जब मेगा मार्ट के मालिक बलदेव राज और पोत्रे को भाग कर आते देखते है तो एक युवक बलदेव राज पर हमला कर देता है।  लेकिन बलदेव राज बिना डरे युवक का हाथ पकड़ लेता है और पीछे से उसका 14 वर्षीय पोत्रा भी पकड़ लेता है। इस दौरान दूसरा युवक डांग से दोनों पर हमला कर देता है। इस दौरान युवक हाथ छुड़ा लेता है और दोनों भागने लगते है।  लेकिन बलदेव राज का पोत्रा फिर उनका पीछा करता है। इस बीच तेजधार हथियार वहां पर रह जाता है।
पहले लुटेरों को पकड़ेगे फिर करेंगे एफआईआर दर्ज : पुलिस चौकी बीनेवाल के एएसआई  इंचार्ज ओंकार सिंह ने सम्पर्क करने पर कहा कि एफआईआर दर्ज बाद में करेंगे पहले लुटेरों को पकड़ेंगे। वारदात के 24 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज ना करना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

UGC NET की अनिवार्यता खत्म तो अब कैसे बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर? ….ड्राफ्ट नियमों में सब है

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूनिवर्सिची ग्रांट कमीशन (UGC), असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जरूरी नहीं होगा । केंद्रीय शिक्षा...
article-image
पंजाब

कसरत दौरान डीएसपी की हुई मौतकुछ दिन बाद : भाई भाभी को नशा तस्करी में सजा , भाई को 8 साल की कैद और जुर्माना, भाभी को भी 11 साल का कैद

लुधियाना :  लुधियाना के होटल पार्क प्लाजा के जिम में कसरत करते जिन डीएसपी दिलप्रीत सिंह की 22 फरवरी को मौत हो गई थी, उनके भाई भाभी को नशा तस्करी में कठोर कारावास की...
article-image
पंजाब

गर्मी के मौसम को देखते हुए वाटर सप्लाई की समय सारणी में किया गया बदलाव – मेयर सुरिंदर कुमार

होशियारपुर, 1 अप्रैल :  मेयर सुरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चूंकि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसके दौरान पानी की खपत अधिक बढ़ जाती है, इसलिए जनसुविधा के लिए...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन : लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे आम आदमी क्लीनिक : रौड़ी

गरशंकर, 27 जनवरी : पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने गांव पोसी में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसडीएम प्रीतइंदर सिंह और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी...
Translate »
error: Content is protected !!