दिलजीत दोसांझ बोले- ऐसा वेन्यू और मैनेजमेंट रहा तो भारत में नहीं करूंगा शो

by
चंडीगढ़ में आज दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट शो हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे से पहले खत्म कर दिया गया। स्टेज से दिलजीत ने चंडीगढ़ प्रशासन पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि मेरे सामने बहुत सुंदर-सुंदर बच्चे अच्छे-अच्छे कपड़े पहन कर खड़े हैं।
वह स्टेज पर आना चाहते हैं। मैं भी उन्हें स्टेज पर बुलाना चाहता हूं लेकिन मुझ पर बहुत सारी पाबंदियां हैं, इसलिए मैं बुला नहीं सकता। दिलजीत ने कहा कि स्टेज पर सबसे कम साउंड लेवल होता है क्योंकि हम सभी के कानों में ईयरपीस लगे होते हैं, लेकिन फिर भी कमालियों (पागलों) वाली बातें करते हैं। दिलजीत ने आ​खिर में सबका शुक्रिया अदा भी किया।
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि हमें परेशान करने से अच्छा है कि वेन्यू और प्रबंधन ठीक किए जाएं। अगर इसी तरह का वेन्यू और मैनेजमेंट रहेगा तो भारत में शो नहीं करेंगे। दिलजीत ने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली बार चारों तरफ लोग हों और वह बीच में अपनी परफॉर्मेंस दें। कॉन्सर्ट को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी थी। इसमें कहा गया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में शो के दौरान आवाज 75 डेसिबल से ऊपर नहीं जानी चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिए थे कि कॉन्सर्ट का अंतिम समय रात 10 बजे तक ही होगा। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन :  पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन किया जाए। शुक्रवार को कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति देते हुए मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल की खंडपीठ ने निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया कि ध्वनि संबंधी प्रदूषण मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। पीठ ने यह भी कहा कि तय नियमों का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अदालत चंडीगढ़ निवासी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसमें सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रमों के प्रबंधन पर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को निर्देश देने का अनुरोध किया था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गुरप्रीत के भगवंत मान : सिख रीति रिवाज के साथ मुख्यमंत्री आवास पर सम्पन विवाह

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज डॉ.गुरप्रीत कौर के साथ विवाह मुख्यमंत्री आवास पर सिख रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। शादी के आयोजन का खर्च मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गांव खानपुर में पंचायत चुनाव में हुए विवाद को लेकर बसपा नेताओं ने प्रशासन और पुलिस पर लगाए धक्केशाही के आरोप   : डीएसपी ने बैठक में पहुंच कर सभी आरोपों का किया खंडन और कहा कोई भी शिकायत है लिखित दें

गढ़शंकर:  गांव खानपुर में पंचायत चुनाव दौरान हुए विवाद के बाद गढ़शंकर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ बिभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया कर लिया था।  जिसके विरोध में गुरूद्वरा श्री गुरू रविदास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुलैहड़ में कल 1 मई को सजेगा जनमंच, वीरेंद्र कंवर होंगे मुख्यतिथि, कुठार बीत व गोंदपुर बुल्ला में हुआ प्री-जनमंच गतिविधियां का आयोजन

ऊना :  एक मई को हरोली विस क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम से पूर्व आज ग्राम पंचायत कुठार बीत व गोंदपुर बुल्ला में प्री-जनमंच गतिविधियों का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ललड़ी में किया डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अनावरण : समाज में समानता, न्याय और समर्पण के प्रतीक हैं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर – अग्निहोत्री

रोहित जसवाल।  हरोली, 19 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के ललड़ी गांव में संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की...
Translate »
error: Content is protected !!