दिल्‍ली एयरपोर्ट से सुरक्षा के चार घेरों को तोड़ हुआ दुष्‍कर्म का आरोपी फरार : पंजाब के खन्‍ना पुलिस स्‍टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी दुष्‍कर्म दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर है दर्ज

by

नई दिल्ली :  सीआईएसएफ की लापरवाही की चलते दुष्‍कर्म का एक आरोपी दिल्‍ली एयरपोर्ट से फरार होने में सफल हो गया। इस मामले में सीआईएसएफ से सिर्फ एक जगह पर चूक नहीं हुई। बल्कि वह तीन जगहों पर इस आरोपी को रोकने में नाकामयाब साबित हुई। अब इस माममले में दिल्‍ली एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से फरार हुए रेप के आरोपी का नाम अमनदीप सिंह है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर का रहने वाला है। पंजाब पुलिस ने अमनदीप के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया हुआ था। इसी एलओसी के आधार पर इमीग्रेशन अधिकारी ने अमनदीप को हिरासत में लेकर सीआईएसएफ के हवाले किया था।

बहरीन से दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचा था आरोपी :  एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के खन्‍ना पुलिस स्‍टेशन में आरोपी अमनदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्‍कर्म) के तहत एफआईआर दर्ज है। यह एफआईआर 7 अप्रैल 2020 को दर्ज कराई गई थी। इसी एफआईआर के आधार पर पंजाब पुलिस ने एलओसी जारी कर देश के सभी एयरपोर्ट्स के इमीग्रेशन विभाग को आरोपी अमनदीप सिंह को लेकर सचेत किया था।  वहीं, आरोपी बहरीन से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-940 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। पासपोर्ट की जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारी ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और सीआईएसएफ को सुपुर्द करते हुए उसे दिल्‍ली एयरपोर्ट पुलिस को सौंपने की जिम्‍मेदारी दी।।इस बीच, सीआईएसएफ का जवान आरोपी छोड़ वाशरूम चला गया और आरोपी मौके का फायदा उठा एयरपोर्ट से फरार होने में सफल हो गया।

सीआईएसफ बोली- इमीग्रेशन ने नहीं दी हमें जानकारी :  वहीं, इस बाबत सीआईएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी का कहना है कि इमीग्रेशन द्वारा सीआईएसएफ पर लगाए गए आरोप गलत हैं. व्‍यवस्‍था के तहत, इमीग्रेशन एरिया में स्थित डिपोर्टी रूम की सुरक्षा में सीआईएसएफ का एक जवान तैनात रहता है। जब भी डिपोर्टी रूम में किसी आरोपी को भेजा जाता है, उसकी रजिस्‍टर में इंट्री कर सीआईएसएफ को जानकारी दी जाती है। इस मामले में न ही, रजिस्‍टर में इंट्री कराई गई है और न ही उन्‍हें इस बाबत कोई जानकारी दी गई थी। सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि आरोपी को लेने के लिए पंजाब पुलिस के एक टीम एयरपोर्ट पहुंच चुकी थी, ऐसे में आरोपी का हैंडओवर सीआईएसएफ को मिलने की बात गलत है। सीआईएसएफ मुख्‍यालय जल्‍द ही इस मसले को गृहमंत्रालय सहित इमीग्रेशन के वरिष्‍ठ अधिकारियों के समक्ष लेकर जाएगा।

सुरक्षा के चार घेरों को तोड़ हुआ फरार :  एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमनदीप सिंह एयरपोर्ट के जिस एरिया से फरार हुआ है, वहां से टर्मिनल के बाहर निकलने के बीच सुरक्षा के चार घेरे हैं. पहला घेरा इमीग्रेशन विभाग का है।।आरोपी इमीग्रेशन एरिया के काउंटर नंबर 33 पर लगे गेट को फांदकर बैगेज एरिया में आ गया। इसके बाद, दूसरा सुरक्षा घेरा कस्‍टम विभाग का है। कस्‍टम विभाग की प्रिवेंटिव टीम ने ग्रीन और रेड चैनल बनाकर पूरे एरिया को घेर रखा है।

यहां पर कस्‍टम प्रिवेंटिव टीम के अधिकारी तस्‍करों की धरपकड़ के लिए तैनात रहते हैं। आरोपी कस्‍टम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहा। यहां आपको बता दें कि इमीग्रेशन और कस्‍टम एरिया के बीच जो बैगेज बेल्‍ट का एरिया है, यहां पर भारी संख्‍या में सीआईएसएफ के कमांडो, इंटेलीजेंस टीम के जवान और अधिकारी तैनात रहते है। यहां पर इन सबकी मौजूदगी बेमानी साबित हुई है। कस्‍टम विभाग के बाद तीसरा और चौथा घेरा सीआईएसएफ का है। इन दोनों जगहों पर भी सीआईएसएफ आरोपी को पकड़ने में नाकामयाब साबित हुई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बरियानी मार्किटों में जगह जगह खुल रही दुकानों में उन्हें हलाल मांस खिलाया जा रहा, जिसके बारे में हिंदू भाईओं को पता नहीं होता : कल सोमवार को डीसी को इस सबंधी ज्ञापन दिया जायेगा

नवांशहर :  शिव सेना उधव बाला साहिब ठाकरे की बैठक जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसविंदर मौहर के नेतृत्व में हुई। जिसमें पंजाब सचिव नरिंदर राठौड़, बलाचौर तहसील अध्यक्ष धर्मवीर विशेष रूप से उपस्थित थे।...
article-image
पंजाब

पुरानी पेंशन लागू करने से इनकार करने पर पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को “कारण बताओ नोटिस” जारी

तीन दिवसीय संगरूर पेंशन मार्च में गढ़शंकर तहसील से बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे गारशंकर: पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने गढ़शंकर में एनपीएस कर्मचारियों की बड़ी संख्या के साथ मार्च किया और विधानसभा...
article-image
पंजाब

पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ को पंजाब से छीनने की केंद्र की भाजपा सरकार की साजिश को पंजाब के लोग सफल नहीं होने देंगे : बीत इलाके के बिभिन्न संगठन

गढ़शंकर। पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ को पंजाब से छीनने की केंद्र की भाजपा सरकार की साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिए जाएगा। यह बात बीत इलाके के बिभिन्न संगठनों ने...
पंजाब

35 साल से नहीं हुए पंचायत चुनाव : सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की मिसाल बना पंजाब का ये गांव…जानिए

भवानीगढ़ :  पंजाब में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है, अगले महीने किसी भी तारीख को पंचायत चुनाव हो सकते हैं। आज हम आपको संगरूर जिले के उस गांव के बारे में बताएंगे...
Translate »
error: Content is protected !!