नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। आप के इस दावे ने सनसनी मच गई है। दिल्ली सीएम आतिशी ने दावा किया है कि पंजाब सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पर रेड की हुई है।
पंजाब सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर यह रेड की कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने की है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास कपूरथला हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई।
दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं मान : आम आदमी पार्टी ने यह दावा उस समय किया है, जब सीएम भगवंत मान इन दिनों पार्टी प्रत्याशियों के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आतिशी के इस दावे पर दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से ऐसी कोई रेड नहीं की गई है। छापे की कार्रवाई करने रिटर्निंग अफसर की टीम पहुंची है। दिल्ली पुलिस सिर्फ सहयोग के लिए पहुंची है।
क्या बोले अधिकारी : रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा कि cVIGIL ऐप से शिकायत मिली है कि कपूरथला हाउस से धन वितरण किया जा रहा है। यहां जांच के लिए हमारी फ्लाइंग स्क्वायड टीम आई थी और अब हम आए हैं… हम परिसर में प्रवेश की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने शेयर किया वीडियो : AAP ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया- बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत अपने चुनाव ऑफिस में लोगों को पैसे बांट रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपए वोट खरीदने के लिये गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करें।