दिल्ली जैसा कांग्रेस का हाल हिमाचल में भी होगा : राजीव बिंदल

by
 एएम नाथ। शिमला : हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा विपक्ष के लिए आंखें खोलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताते हुए बीजेपी को शानदार जीत दिलाई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने ने कहा, “दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. प्रदेश में भी कांग्रेस का हाल दिल्ली जैसा होने वाला है.” उन्होंने दावा किया कि 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर कांग्रेस की जमानत जब्त हुई. बड़े-बड़े नेताओं के प्रचार का फायदा भी कांग्रेस को नहीं मिला।
           राजीव बिंदल ने कहा, “सत्ता में आने के बाद कांग्रेस का काम बीजेपी को गाली देने का रह गया है. बीजेपी ने दस साल में 1 लाख 41 हजार 619 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश को दिए. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में टैक्स रियायत का भी सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश की जनता को हुआ है.” उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब छह लाख परिवार टैक्स में छूट से लाभान्वित हुए हैं. कांग्रेस का काम बीजेपी को गाली देने का रह गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
रेलवे विस्तार में बजट का आंकड़ा देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि साल 2009 से साल 2014 तक यूपीए की सरकार ने हिमाचल को 108 करोड़ रुपये दिए।  साल 2014 से साल 2024 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से प्रदेश को 1 हजार 838 करोड़ रुपये मिला. उन्होंने कहा कि साल 2025 में हिमाचल प्रदेश को 2 हजार 696 करोड़ रुपये का बजट दिया गया. इस तरह अब तक मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश को रेलवे विस्तार के लिए 45 गुना बढ़ाकर 4 हजार 536 करोड़ रुपये दे चुकी है।
          प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की सरकार पर हिमाचल प्रदेश में माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नदियों को खाली किया जा रहा है. हरियाणा के क्रशर मालिकों की जेब भर रही है. बिंदल ने सुक्खू सरकार पर रोजगार के झूठे आंकड़े पेश करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक मंत्री ने 42 हजार नौकरियां देने का दावा किया. हालांकि मुख्यमंत्री खुद 13 हजार 704 नौकरियों की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों के अलग-अलग आंकड़े हैं. जमीन पर हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारों के साथ ठगी कर रही है. इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश में आ नहीं रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में हिमाचल की स्थिति खराब हो चुकी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री : तीन देवियों की पैदल यात्रा पर निकली

हरोली : हरोली विधानसभा से मुकेश अग्निहोत्री कीलगातार पांचवीं जीत की मन्नत पूरी होने के बाद उनकी पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री तीन देवियों की यात्रा के लिए आज सुबह से पैदल निकली हैं। प्रो....
article-image
हिमाचल प्रदेश

आखिर जम्मुहार स्कूल को अपना भवन नसीब हुआ

एएम नाथ। चम्बा :   जम्मुहार प्राथमिक पाठशाला  जो काफी समय से एक जम्मुहार मंदिर में चला हुआ था उसका अपना भवन काफी लंबे समय से बन कर तैयार हो गया था परंतु कुछ कागजी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लद्दाख के चरवाहे भिड़े चीनी सैनिकों से : पत्थर मारकर चीनियों को खदेड़ा , भेड़ चराने से रोका तो डटकर दिया जवाब

नई दिल्ली  :  लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष की स्थिति देखने को मिली है। भारतीय चरवाहे इस इलाके में भेड़ें चराने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली उत्सव 8 से 10 अक्तूबर तक : हरोली उत्सव को लेकर एसडीएम हरोली ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ऊना, 6 सितम्बर – हरोली उत्सव-2023 की तैयारियांे को लेकर बुधवार को एसडीएम हरोली विशाल शर्मा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय हरोली में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्सव की विभिन्न गतिविधियों...
Translate »
error: Content is protected !!