दिल्ली में कुछ प्लांट में कोयला एक दिन का ही बचा, निर्बाधन सप्लाई जारी रख पाना संभव नहीं : सत्येंद्र जैन

by

नई दिल्ली :     भीषण गर्मी के बीच दिल्ली सरकार ने बिजली की कटौती में इजाफा होने की आशंका जताई है। राजधानी के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को पैनिक बटन दबाते हुए कहा कि कुछ पावर प्लांट्स में एक दिन का ही कोयला स्टॉक बचा है। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने कहा था कि दिल्ली को मिलने वाली बिजली आपूर्ति में कमी आई है और इसके चलते निर्बाध सप्लाई जारी रख पाना संभव नहीं होगा। उनका कहना था कि यदि दिल्ली को मिलने वाली बिजली की सप्लाई में यदि कमी जारी रही तो फिर मेट्रो और अस्पतालों के संचालन में भी समस्या आ सकती है।

सत्येंद्र जैन ने राजधानी में बिजली की स्थिति को लेकर कहा कि ऊर्जा का कोई बैकअप नहीं होता है। इलेक्ट्रिसिटी को स्टोर नहीं किया जा सकता। इसका तो हर दिन उत्पादन होता है। कोयला स्टोर किया जाता है। सामान्य परिस्थितियों में कोयले का स्टॉक 21 दिनों के लिए होता है। लेकिन एनटीपीसी दादरी और ऊंचाहार में महज एक दिन का ही कोयला स्टॉक बचा है। ऐसे में बिजली की निर्बाधा सप्लाई में समस्या आ सकती है।उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोयले की सप्लाई सुनिश्चित की जाए ताकि बिजली की कटौती की स्थिति न पैदा हो सके।

वहीं सीएन अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि देश में बिजली की बड़ी कमी देखने को मिल रही है। हमने अब तक किसी तरह से दिल्ली में संकट को मैनेज कर रखा है। पूरे भारत में स्थिति खराब है। हमें साथ मिलकर जल्दी ही इसका समाधान तलाशना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

You may also like

पंजाब

The Deputy Commissioner heard the

Nawanshahr/18 July/Daljeet Ajnoha :  Chief Minister Punjab According to the instructions issued by Bhagwant Singh Mann, Chief Minister Window has been established at District Shaheed Bhagat Singh Nagar. The initiative aims to streamline the process...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी स्वेच्छा से त्याग कर सकते हैं लाभ

ऊना, 28 अप्रैल – उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान पोर्टल पर पात्र लाभार्थियों द्वारा स्वेच्छा से अपने लाभ का त्याग करने...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली और पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद पार्टी व्यापक भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई : आप मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा केजरीवाल को राजनीतिक रूप से खत्म करने की साजिश

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर साधते हुए कहा कि दिल्ली और पंजाब में सत्ता में आने के बाद पार्टी व्यापक भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई...
पंजाब

2 गिरफ्तार : 315 बोर का देसी पिस्तौल , 32 बोर को देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद

बठिंडा :   मौड़ मंडी से सीआईए स्टाफ वन की टीम ने गश्त के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों के...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!