दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पर ‘ताले’ वाला संकट :ईडी का कहना है कि अपराध की आय, 1100 करोड़ रुपए के बराबर संपत्ति की जाएगी जब्त

by

नई दिल्ली : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाई गई पार्टी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब बड़ी तैयारी शुरू कर दी है।

‘आप’ के खिलाफ चार्जशीट पर कोर्ट की ओर से संज्ञान लिए जाने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी अब संपत्ति जब्त करने जा रही है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि अब फोकस इस बात पर है कि किन संपत्तियों को अटैच किया जाए। उनका कहना है कि अपराध की आय, 1100 करोड़ रुपए, के बराबर संपत्ति जब्त की जाएगी। अभी तक ईडी ने इस केस में 244 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है। 22 महीने से चल रही जांच अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 40 आरोपियों के खिलाफ 8 चार्जशीट दायर की जा चुकी है। चार दर्जन से अधिक छापेमारी हो चुकी है।

नाम सार्वजनिक नहीं किए जाने की अपील करते हुए एक अधिकारी ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से कहा, ‘आरोपी नंबर 37 और 38 बनाए गए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमारी जांच पूरी हो चुकी है। हमारी टीम की ओर से दायर सभी 8 चार्जशीट का कोर्ट संज्ञान ले चुकी है और अधिकतर व्यक्तियों की जमानत खारिज की जा चुकी है। अब हम अपराध से प्राप्त शेष आय का पता लगाने और उसे अटैच करने की प्रक्रिया में हैं।’

जानकारों की मानें तो आम आदमी पार्टी की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। पार्टी के बैंक खातों पर भी रोक लग सकती है। ऐसे समय पर यह कार्रवाई हो सकती है जब कुछ ही महीनों बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। यदि बैंक खाते अटैच कर दिए जाते हैं तो ‘आप’ के लिए अपने सबसे बड़े गढ़ और जन्मस्थली में चुनाव से पहले बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय

भाजपा नेता हिरासत में : एसएचबी की टीम पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध रूप से घरों में खड़े किए गए ढांचों को गिराने पहुंची

चंडीगढ़। नगर निगम, एस्टेट ऑफिस और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) की अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में नेता रुकावट खड़ी कर रहे हैं। सेक्टर 29 में एसएचबी की टीम पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध...
पंजाब

लड़की से दुष्कर्म व मारपीट करने के आरोप में  महिला सहित तीन  के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर :   गढ़शंकर पुलिस ने दुष्कर्म की पीड़ित लड़कीं की शिकायत पर महिला सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में 21 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी सहेली...
article-image
पंजाब

पांच पेड़ मोटर पर अभियान के तहत 17वां पेड़ों का लंगर गांव नसीराबाद और चार अन्य गांवों में लगाया जा रहा : खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जत्थेदार अकाली बाबा फूला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा, इन महापुरुषों के क्षेत्र में अग्रणी संस्था गरीब दा मूंह, गुरु दी गोलक संस्था...
article-image
पंजाब

अबोहर मर्डर केस : एनकाउंटर में 2 गैंगस्टर ढेर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा- फर्जी मुठभेड़ दिखाकर

अबोहर । अबोहर में एक दिन पहले सोमवार को मशहूर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या की गई थी। कारोबारी संजय वर्मा हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उन्हें...
Translate »
error: Content is protected !!