दिल्ली विधानसभा चुनाव तक जेल में रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल : केजरीवाल जितना दिन जेल में रहेंगे आप उतनी होगी कमजोर

by

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से छूटने ही वाले थे कि बड़ा खेल हो गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने उन्हें भरी अदालत से गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड ले लिया और अब लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या इमरजेंसी थी कि सीबीआई ने आनन-फानन में उनकी गिरफ्तारी की।

दिल्ली विस चुनाव तक जेल में रहेंगे केजरीवाल :   सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है वो चौंकाने वाली है। दरअसल मोदी सरकार किसी भी सूरत में केजरीवाल के प्रति नरमी के मूड में नहीं है। विपक्ष को बेशक यह लग रहा है कि भाजपा के 240 सीटों पर सिमटने के बाद पार्टी व गठबंधन कमजोर हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है। भाजपा अगले साल के शुरू में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी :   उसे लग रहा है कि यही वो मौका है जब आप का मनोबल तोड़कर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल जितना दिन जेल में रहेंगे आप उतनी हो कमजोर होगी। केजरीवाल के दो रणनीतिकार मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन काफी समय से जेल में हैं। यदि केजरीवाल लंबा नपे तो उनकी पार्टी के लिए अपने आप को संभालना मुश्किल हो जाएगा।

पार्टी नहीं संभाल पाएंगे आतिशी-भारद्वाज  :   सौरभ भारद्वाज और आतिशी तेज तर्रार हैं, संघर्ष कर रहे हैं लेकिन रणनीति के मामले में केजरीवाल के सामने कहीं नहीं टिकते। पानी और अपने नेता को जेल से बाहर निकालने के लिए आंदोलन करना तक तो ठीक है लेकिन चुनाव के लिए रणनीति बनाना और भाजपा, कांग्रेस को मात देना उनके बस की बात नहीं। बेशक आप इंडी गठबंधन में शामिल है लेकिन कांग्रेस और आप का गठबंधन टूट चुका है और दोनों ऐलान कर चुके हैं कि अब उनका रास्ता अलग अलग है।

कांग्रेस भी चाहती है आप कमजोर हो :   केजरीवाल को कमजोर करने के मामले में कांग्रेस अंदरखाने भाजपा के साथ है. दिल्ली व पंजाब से लेकर गुजरात तक जहां जहां आप मजबूत हुई कांग्रेस कमजोर होती चली गई। कांग्रेस को लग रहा है कि आप उसके लिए खतरे की घंटी है लिहाजा मोदी सरकार उस पर अकुंश लगा रही है तो उसे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। केंद्र के साथ अधिकारों की लड़ाई में कांग्रेस बहुत दबाव में आप के साथ आई थी, अब उसकी कोई मजबूरी नहीं।

आप से हिसाब बराबर करेगी भाजपा :  भाजपा को आप के साथ हिसाब बराबर करना है, 2014 में भाजपा केंद्र की सत्ता में आई 2015 में दिल्ली में चुनाव हुआ और उसके बाद 2020 में लेकिन सफलता उससे दूर रही। दिल्ली की हार से पार्टी की काफी किरकिरी हुई लिहाजा भाजपा की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा समय केजरीवाल जेल में रहें ताकि आप कमजोर हो। फिलहाल केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं लेकिन लंबे समय तक ऐसा करना उनके लिए संभव नहीं होगा।

केजरीवाल को सीएम कुर्सी छोड़नी पड़ेगी  :  जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को पद छोड़ना पड़ा वैसे ही केजरीवाल को भी करना पड़ेगा। बेशक आप कुछ भी दावा करे लेकिन आप का संगठन एक आदमी के इर्द गिर्द घूमता है जिसके केंद्र में केजरीवाल रहते हैं। उनके इशारे पर किसी नेता का कद बढ़ता-घटता है। जिस तरह से पीएम मोदी की छवि नायक की है उसी तरह से आप के लिए अरविंद केजरीवाल हैं। दिल्ली में धारणा बन गई है कि लोकसभा में भाजपा और विधानसभा में आप लिहाजा भाजपा की भरपूर कोशिश होगी कि इस धारणा को तोड़कर दिल्ली की सत्ता कब्जा ली जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित करें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ – मोहन लाल ब्राक्टा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कल्याण समिति की बैठक में कल्याणकारी योजनाओं पर की गई चर्चा एएम नाथ। मंडी, 14 जून।  मंडी जिला के अध्ययन प्रवास पर पहुंची हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कल्याण समिति की...
पंजाब , समाचार

बैंक से पैसे लेकर खरीददारी करने जा रही बहनों से स्कूटी सवार पैसे छीनकर हुआ फरार

गढ़शंकर के नंगल रोड पर हुई घटना  गढ़शंकर ।  मंगलवार को बैंक से पैसे निकलवा कर खरीददारी करने जा रही दो बहनों के हाथ से एक स्कूटी सवार लुटेरा 70 हजार रुपये झपट्टा मारकर...
पंजाब

नाबालिग को श्मशान घाट ले जाकर दुष्कर्म : केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को लिया पकड़

लुधियाना : नाबालिग व्यक्ति ने नाबालिग को श्मशान घाट ले जाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने नाबालिग से घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नर्स निमिषा प्रिया को मृत्‍युदंड, यमन की सुप्रीम कोर्ट द्वारा : ‘ब्लड मनी’ का भुगतान करके पीड़ित परिवार के साथ बातचीत करने के लिए यमन की यात्रा करने की अनुमति मांगी

नई दिल्‍ली : यमन की सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत की एक महिला को मृत्‍युदंड देने का मामला सामने आया है। मूल रूप से केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया पर आरोप है कि...
Translate »
error: Content is protected !!