दिवाली से पहले राज्य चयन आयोग घोषित करेगा इन छह पोस्ट कोड का रिजल्ट : सीएम सुक्खू

by

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को दिवाली से पहले लंबित छह पोस्ट कोड के परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें पोस्ट कोड 939 (जेओए आईटी) के लिए 295 पद, पोस्ट कोड 903 (जेओए आईटी) के लिए 82 पद, कॉपी होल्डर पोस्ट कोड 982, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर पोस्ट कोड 992, साइकोलॉजिस्ट पोस्ट कोड 994 और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर पोस्ट कोड 997 शामिल हैं।

बेरोजगार युवाओं को  दिवाली से पहले मिलेगा तोहफा :   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की बैठक के बाद कहा कि दिवाली से पहले राज्य चयन आयोग में लंबित परिणामों को घोषित किया जाएगा। पोस्ट कोड 903, 939, 992, 994, 997, 982 भर्ती परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को यह तोहफा दिया जाए। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 903 और 939 में 377 पदों को भरा जा रहा है। हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार सुबह सवेरे सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनीं। अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। मुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।

आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी क्षेत्र में युवाओं को पारदर्शी और योग्यता आधारित रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन छह लंबित पोस्ट कोडों के परिणामों की घोषणा सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले प्रदेश के युवाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल उपसमिति ने अब तक 21 लंबित पोस्ट कोडों के परिणामों की घोषणा की अनुमति दी है, जिनमें से पोस्ट कोड 817, 999 और 969 के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि छह परीक्षाओं के परिणाम दिवाली से पहले घोषित कर दिए जाएंगे और शेष 12 पोस्ट कोडों के परिणाम नवंबर माह में घोषित किए जाएंगे।

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार पहले दिन से ही सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया, जिससे 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला है। हाल ही में सरकार ने महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और सभी कर्मचारियों को दिवाली से पहले 28 अक्टूबर तक वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा।

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री से की मुलाकात :  खास बात यह रही की भाजपा नेत्री एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिला ठाकुर ने भी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की। उर्मिल ठाकुर कुछ लोगों के साथ सर्किट हाउस पहुंची हुई थी उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी वहां हो रही थी। हालांकि यह मुलाकात राजनीतिक न होकर लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बताई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, टीसीपी व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया ध्वजारोहण

एएम नाथ l मंडी, 15 अगस्त। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विलय किए गए स्कूलों में कार्यरत मिड-डे मील वर्कर्स को बाहर नहीं किया जाएगा

एएम नाथ।   शिमला :  सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू   ने शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालयों के विलय के दृष्टिगत  सरप्लस मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को समीपवर्ती स्कूलों में समायोजित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाधित सड़कों को बहाल करने में युद्व स्तर पर चल रहा कार्य: डीसी.डॉ. निपुण जिंदल

राहत तथा पुनर्वास कार्यों को लेकर सतर्क प्रशासन दो जगहों पर एनडीआरएफ की मदद से चल रहा सर्च एंड रेस्क्यू धर्मशाला, 14 अगस्त। जिला कांगड़ा में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 273 मिमि. बारिश...
article-image
Uncategorized , समाचार , हिमाचल प्रदेश

विधायकों को उकसाकर प्रतिभा और विक्रमादित्य सिंह ने लिया यू-टर्न : बहुमत ही नहीं नज़रों से भी गिर गई है सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर

विक्रमादित्य सिंह को दिया नया नाम कहा- अब ’’पल पल पलटूराम’’ के नाम से पहचाने जाने लगे हैं विक्रमादित्य सिंह बल्ह में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर...
Translate »
error: Content is protected !!