दुबई की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपनी जिंदगी के बारे में बता रही है. इस वीडियो में अपनी जिंदगी से जुड़ा कुछ ऐसा बताती हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो जाता है.
वीडियो में उन्होंने अपने करोड़पति पति के स्ट्रीक रूल का जिक्र किया है. इंस्टा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाने वाली 26 साल की सौदी जाती है. लेकिन वीडियो में उन्होंने बताया है इसकी एक कीमत है, जो उन्हें अपनी आजादी के बदले चुकानी पड़ती है.
वीडियो में सौदी ने बताया कि उनके पति ने उनके लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. उन्हें अपने बैग का मिलान जूतों से करना होता है. वह काम नहीं कर सकतीं क्योंकि उनके पति सभी खर्चों का ध्यान रखते हैं. वह कभी खाना नहीं बनातीं क्योंकि वे रोज बाहर खाना खाते हैं. इसके अलावा, उन्हें अपने बाल और मेकअप हर दिन प्रोफेशनल से करवाना होता है. उन्हें गैर मर्दों से दूरी बनाए रखनी होती है.