दुर्गा कॉलोनी ढली जल्द जुड़ेगा सड़क सुविधा सेः अनिरुद्ध सिंह

by

शिमला, 16 नवंबर-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज यहां दुर्गा कॉलोनी ढली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास प्रदेश के हर कोने में समग्र विकास सुनिश्चित करना है ताकि लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि दुर्गा कॉलोनी ढली को जल्द ही सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य जीव विभाग को जल्द ही पैसा जमा किया जाएगा जिसके उपरांत इस सड़क का कार्य जल्द आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोअर दुर्गा कॉलोनी में भी जमीन का प्रावधान होने पर सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दुर्गा मंदिर के लिए 5 लाख रुपए की राशि भी जमा की जा चुकी है जिस से वहां पर मंदिर निर्माण के अन्य कार्य को भी पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली के तारों के जंजाल अत्यधिक है इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को केबलिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी एवं पार्क की समस्या का भी जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय नगर निगम शिमला में ढली वार्ड से 2 पार्षद है। निगम के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा ताकि उसका लाभ यहां के लोगों को उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में नगर निगम उप महापौर उमा कौशल, स्थानीय पार्षद विशाखा मोदी, पार्षद गोपाल शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, विनय, अंकुर, शीनम कटारिया सही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम को फोन पर धमकाया, पुलिस से मांगी सुरक्षा

एएम नाथ। मंडी : :  एसडीएम पधर ने एक व्यक्ति पर मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। एसडीएम ने पुलिस थाना पधर में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित मामलों को समयबद्ध निपटाएं : ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक आयोजित

विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मुद्दों पर विस्तृत चर्चा, धर्मशाला 7 जून : ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने मंगलवार को ज़िला परिषद के सभागार में आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पुलिस अभ्यर्थी ही भर्ती में धांधली के आरोप लगा रहे और सरकार जांच भी नहीं करा रही : जय राम ठाकुर

बड़े पैमाने पर परीक्षा पास करने के नाम पर वसूली हुई और सरकार मामला दबा रही परीक्षा में धांधली के आरोप को क्यों दबाना चाहती है सरकार , जिस तरह से आरोप लग रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले वोट- फिर ड्यूटी”, बिना “वोट” डाले ‘चुनाव डयूटी’ में नहीं जा सकेंगे “कर्मचारी” : चुनाव आयोग ने कसी नकेल

एएम नाथ। शिमला :   इस बार लोकसभा चुनावों में चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारी अब बिना वोट दिए ड्यूटी नहीं कर सकेंगे। पिछले चुनावों में मिले सबक के बाद चुनाव आयोग ने ऐसे लापरवाह...
Translate »
error: Content is protected !!