घरथोली में काफ रैली का आयोजन
बैजनाथ, 29 नवंबर :- राष्ट्रीय गोकुल मिशन के सौजन्य जर्सी संतान परीक्षण परियोजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग ने बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के घरथोली में बछड़ी रैली (काफ रैली) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने किया। उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिये यहां बछड़ी रैली का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तम किसम की बछड़ियों के पोषण और स्वस्थ रखने के लिये वैज्ञानिक तरीके से पालन पोषण के प्रति जागरूक करना, स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए आधुनिक डेयरी फार्म तैयार करना,उत्तम नस्ल के दुधारू पशुओं को तैयार करने तथा उनके संरक्षण हेतु बछड़ी पालन को प्रोत्साहन देना तथा दूध उत्पादन के परम्परागत तरीकों को उन्नत कर व्यावसायिक स्तर पर लाना है।
उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर उनकी आय बढ़ाने तथा पशुपालन की ओर प्रेरित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूध गंगा परियोजना में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना में सरकार, पशुपालकों से 80 रुपये किलो गाय का दूध और 100 रुपये किलो भैंस का दूध खरीदेगी। उन्होंने किसानों से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर कृषि को स्वरोजगार के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधा के लिए सरकार मोबाइल पशुपालन वैन सुविधा आरम्भ करने जा रही है। ताकि पशुपालकों को घरद्वार सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने घरथोली रखी गयी सभी मांगो को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि घरथोली की कूहल के निर्माण के डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में पॉलीटेक्निक की कक्षाओं को आईटीआई के पुराने भवन में आरम्भ किया जायेगा।
इससे पहले पशुपालन विभाग में सहायक निदेशक, डॉ वीरेंद्र पटियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा 115 संस्थानो में उच्चतर जर्सी नस्ल की बछड़ियां तैयार करने के लिये परियोजना में कार्य किया जा रहा है और इसमें लगभग 12 करोड़ से अधिक राशि व्यय की जा रही है।
कार्यक्रम में 0 से 6 माह और 6 माह से एक वर्ष की बछड़ियों के लिये दो श्रेणियों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, पार्षद चम्पा और राज कुमार,
सहायक निदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह पटियाल, डॉ संजीव कटोच, डॉ सुनील कपूर, डॉ विनोद शर्मा, डॉ इंद्रदत्त सोनी, जमुना गोयल, अमर सिंह राणा, रंजीत सिंह, पंकज, राजवीर पुनिया सहित गणमान्य लोग और क्षेत्र के पशुपालक उपस्थित रहे।
दूध गंगा योजना से मजबूत होगी किसानों की आर्थिकी : किशोरी लाल*
Nov 29, 2023