दूध, दूध से बनने वाले पदार्थ, गुड़ व शक्कर के सैंपल जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लिए, जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे फूड व ड्रग टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़

by

शुद्ध व मानक खाने-पीने वाले पदार्थ हर हाल में यकीनी बनाए जाएंगे: डा. लखवीर सिंह
होशियारपुर, 21 जनवरी:
शुद्ध व मानक खाने-पीने वाले पदार्थों की उपलब्धता को यकीनी बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह ने आज अलग-अलग स्थानों पर जाकर दूध, दूध से बनने वाले पदार्थ, गुड़ व शक्कर के 10 सैंपल लिए जो फूड व ड्रग टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ को भेजे जा रहे हैं।
आज लिए गए सैंपलों के बारे में जानकारी देते हुए डा. लखवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों सहित गांव अज्जोवाल स्थित वेरका मिल्क प्लांट व होशियारपुर-दसूहा रोड स्थित अलग-अलग बेलनों से सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से वेरका मिल्क प्लांट से 4 सैंपल दूध व दूध से बनने वाले पदार्थों के लिए गए हैं जबकि दसूहा रोड पर स्थित बेलनों से 6 सैंपल गुड़ व शक्कर के लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 3 सप्ताह तक आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग का उद्देश्य लोगों में किसी किस्म का खौफ पैदा करना नहीं बल्कि लोगों को शुद्ध व मानक खाने-पीने के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ओर से मिलावटखोरी करने से लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा बल्कि साफ-सुथरे खाने पीने वाले पदार्थ बेचने वालों को उत्साहित किया जाएगा।
जिले के अंदर खाने-पीने वाली वस्तुएं बनाने व बेचने वालों को फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 का मुकम्मल पालन को यकीनी बनाने के निर्देश देते हुए डा. लखवीर सिंह ने खाने-पीने के समान वाली रेहडिय़ां लगाने व दुकाने चलाने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया। उन्होंने खाने-पीने वाले पदार्थ बनाने व बेचने वालों को अपील की कि वे मौजूदा स्वास्थ्य संकट व जनहित के मद्देनजर शुद्ध व मानक खाना लोगों तक पहुंचाएं ताकि मिशन तंदुरुस्त पंजाब को पूरी तरह सफल बनाया जा सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना महांमारी को ध्यान में रखते हुए खाने-पीने वाली दुकानें, रेहडिय़ां, ढाबों, स्वीट शापज आदि पर जरुरी साफ-सफाई अत्यंत जरुरी है ताकि सभी को तंदुरुस्त रखा जा सके।
मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान को आने वाले दिनों में तेज करने का संकेत देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोगों के साथ के बिना यह मिशन कामयाब नहीं हो सकता। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शाम के समय फास्ट फूड की रेहडिय़ां लगाने वालों को अपील की कि वे अपनी-अपनी रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ लोगों को शुद्ध व सेहतमंद पदार्थ बेचने को भी यकीनी बनाएं।
सैंपल लेते समय जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर रमन विर्दी, हरदीप सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भाजपा में शामिल दो पूर्व विधायक : शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला और मनमोहन सिंह साथियाला

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के दो पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला और मनमोहन सिंह साथियाला दिल्ली जाकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अजनाला...
article-image
पंजाब

 उल्लंघन करने वालों हो सकती है 6 माह की कैद व जुर्माना _ समूह प्रिंटिंग प्रैस मालिक चुनाव सामग्री की छपाई के दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों का पूर्ण पालन बनाएं यकीनीः जिला चुनाव अधिकारी

होशियारपुर, 18 मार्च :  लोक सभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में समूह प्रिंटिंग प्रैस मालिकों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान हिदायत की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सांसद मनीष तिवारी के भाजपा में जाने की अटकलें तेज : सांसद तिवारी के इन अटकलों को बताया बेबुनियाद

चंडीगढ़ : लंबे समय से आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी के भाजपा में जाने की चल रही अटकलें लोक सभा चुनाव निकट आने चलते तेज हो गई है। हालांकि सांसद मनीष तिवारी के...
article-image
पंजाब

पुलिस की लिखित परीक्षा रद्द : पंजाब पुलिस ने 787 हैंड कांस्टेबल की भर्ती के लिए सितंबर 2021 में करवाई लिखित परीक्षा की रद्द

चंडीगढ़ :22 जुलाई पंजाब पुलिस ने 787 हैड कांस्टेबल की भर्ती के लिए करवाई गई लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया है। पंजाब पुलिस इनवेस्टीगेशन केडर में 787 हैड कांस्टेबलों की भर्ती के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!