गढ़शंकर, 26 दिसम्बर : दरगाह शरीफ बाबा रज़ा बली जी कादरी साईं मसकीन जी मसकीन कादरी तकिया खजूरां वाले जी गांव देनोवाल खुर्द में वार्षिक जोड़ मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी दरगाह शरीफ बाबा रज़ा बली जी कादरी साईं मसकीन जी मसकीन कादरी तकियान खजूरां वाला गांव देनोवाल खुर्द में दरबार के मुख्य सेवादार व गद्दीनशीन साईं निक्के शाह जी कादरी जी और गांव देनोवाल खुर्द के सरपंच और नंबरदार जतिंदर ज्योति के नेतृत्व में वार्षिक जोड़ मेला एनआरआईज, नगर पंचायत और समुदाय के सदस्यों के सहयोग से श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। पिछले दो दिनों के दौरान 23 दिसंबर को और 24 दिसंबर को दरबार में मेहंदी की रस्म अदा की गई और शाम को चिराग रोशन करने की रस्म अदा की गई। 25 दिसंबर सोमवार को सुबह चादर की रस्म अदा की गई । पश्चात महफिल ए कव्वाल प्रेम कव्वाल पार्टी पनाम वाले तथा हरबंस लाल कव्वाल गोबिंदपुर वालों ने बाबा जी की महिमा का गुणगान किया और संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर पंजाब पुलिस ने भी अपना कर्तव्य बखूबी निभाया।
देनोवाल खुर्द में वार्षिक जोड़ मेला बड़ी धूमधाम से मनाया : महफिल ए कव्वाल प्रेम कव्वाल पार्टी पनाम वाले तथा हरबंस लाल कव्वाल गोबिंदपुर वालों ने बाबा जी की महिमा का किया गुणगान- सरपंच जतिंदर ज्योति
Dec 26, 2023