शिमला। हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से देवभूमि के हिंदू वोटरों को रिझाने के लिए अयोध्या, उज्जैन और काशी विश्वनाथ धाम के नाम पर वोट की अपील की जा रही है। जबकि 5 साल की उपलब्धियों की बजाय प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे और दूसरे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने शिमला सहित प्रदेश के लगभग हर एक क्षेत्र में अयोध्या में राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण, उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर को दिव्य स्वरूप मिलने और काशी विश्वनाथ धाम के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं। इन्हें मुद्दा बनकर वोटर लेने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के नेतागण कह रहे है कि जिस तरह भाजपा पूरे देश में राम मंदिर को हर बार के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उछालती रही है, हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है। यह इसलिए क्योंकि 5 साल में जयराम सरकार ने कुछ काम नहीं किए। काम किए होते तो अयोध्या, महाकालेश्वर और काशी विश्वानाथ के नाम पर वोट नहीं मांगने पड़ते।
देवभूमि में हिंदू कॉर्ड : अयोध्या, उज्जैन और काशी विश्वनाथ धाम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा
Nov 08, 2022