गढ़शंकर: दोआबा किसान युनियन दुारा किसान सयुंक्त र्मोचे के आहावान पर स्थानीय नंगल चौक पर यातयात जाम कर नौ से बारह वजे तक रोष रैली की और तीन सौ से ज्यादा शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। परमजीत सिंह बबर, वघेल सिंह लल्लियां, हरजिंदर सिंह , सरपंच बलदीप सिंह ईबराहिमपुर, ने कहा कि किसान सयुंक्त र्मोचे के आहावान पर आज का भारत बंद सफल रहा और हर वर्ग इसमें शामिल हुया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार को तीनों काले कृषि कानून रद्द कर देने चाहिए और एमएसपी की गरंटी का कानून तुरंत चाहिए। उन्होंने बिजली संशेधन विधेयक व परली जलाने के विधेयक तुरंत वापिस ले लेने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझ जाना चाहिए किसान एक कदम भी पीछे नहीं हटेगें और यहां से जीत कर ही वापिस जाएगे। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर शहर में दुकानदारों ने संपूर्ण बंद कर बता दिया कि पंजाब सहित देश भर में हर वर्ग किसान अंदोलन के साथ खड़ा है और इस संघर्ष में शामिल है। लिहाजा भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को तुरंत किसानों की सभी मागें मान लेनी चाहिए और पैट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमते कम करनी चाहिए और महंगाई को नकेल डालनी चाहिए अन्यथा भाजपा का नामो निशान मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि जव तक किसानों की सभी मागें केंद्र सरकार नहीं मानेगी और किसानों पर दर्ज किए झूठे मामलों को वापिस नहीं लेती तव तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान सुच्चा सिंह कुकड़मजारा, जोगिंद्र ङ्क्षसंह महिताबपुर, किशोर डिमाना, बाबा वीर सिंह बीरू, सरपंच लखवीर सिंह लख्खी,अजायब सिंह बोपाराय आदि मौजूद थे।
फोटो: नंगल चौक में यातायात जाम कर रोष रैली करते हुए दोआबा किसान युनियन के परमजीत सिंह बबर, वघेल सिंह लल्लिया व अन्य।
दोआबा किसान युनियन दुारा नंगल चौक में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ यातयात जाम कर रोष रैली की
Mar 26, 2021