गढ़शंकर। दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष पवन शर्मा भमियां की अध्यक्षता में मेजर सिंह मौजी लाइब्रेरी गढ़शंकर में मातृभाषा पंजाबी को समर्पित और भ्रूण हत्या के खिलाफ कवि सम्मेलन करवाया गया। जिसमें बड़ी गिनती में इलाके के कवियों और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पवन शर्मा भमिया, तारा सिंह चेड़ा, ओमप्रकाश जख्मी और बलबीर सिंह आदि कवियों ने अपनी कविताएं पेश करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर समूह कवियों द्वारा साहित्य के बारे में
विचार चर्चा की गई। इस अवसर पर जसवीर कौर, तरसेम सिंह, अवतार सिंह, विपन शर्मा आदि कभी उपस्थित थे।