दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर द्वारा गदरी बीबी गुलाब कौर की शहादत को समर्पित समागम 

by

गढ़शंकर, 21 जुलाई : दोआबा साहित्य सभा रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा विभिन्न जत्थेबंदियों के सहयोग से गदरी जोद्धा बीबी गुलाब कौर की शहादत शताब्दी को समर्पित एक समागम करवाया गया जिसमें गढ़शंकर तहसील में सरगर्म विभिन्न सार्वजनिक, जमहूरी तथा मुलाजिम जत्थेबंदियों के सरगर्म सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। समागम की शुरुआत में सभा के संरक्षक संतोख वीर जी द्वारा पहुंचे हाजरीन का स्वागत किया गया।

इस मौके समागम को संबोधित करते केंद्रीय लेखक सभा (सेखों) के महासचिव प्रोफेसर संधू वरियाणवी ने कहा कि गदर लहर भारत की एकाएक लहर थी जिसका मकसद देश को आजाद करवा कर धर्मनिरपेक्ष समानता तथा बराबरता का समाज सृजना था। इस लहर में बीबी गुलाब कौर ने इतिहासिक काम करते बेमिसाल त्याग की भावना पेश करते अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए लगा दिया और उनकी इस कुर्बानी को कभी बुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके विभिन्न वक्ताओं में दर्शन सिंह मट्टू,  कुलभूषण महेंद्रवणी, मुकेश कुमार, सुखदेव डांसीवाल, तलविंदर हीर, डॉ जोगिंदर कुल्लेवाल, बीबी सुभाष मट्टू, सरूप चंद, अमरीक हमराज ने भी बीबी गुलाब कौर के संघर्ष में जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि मौजूदा समाज को उनके संघर्षमयी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके हंसराज गढ़शंकर, जसवीर बेगमपुरी, मनदीप कुमार, मनजीत बंगा, चीफ मैनेजर हरदेव राय, अमरजीत सिंह कुल्लेवाल, जोगिंदर सिंह थांदी,  जसविंदर सिंह जस्सोवाल, इकबाल सिंह, सरपंच हैप्पी साधोवाल,  सरपंच राजेंद्र सिंह ऐमा जट्टां, बलवंत राम, राम जी दास चौहान, बलबीर खानपुर, भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, मेजर सिंह, सीमा रानी आदि ने भी विचार विमर्श में भाग लिया।

समागम में अमेरिका की शह पर इजरायल द्वारा गाजा में की जा रही नसलकुशी के खिलाफ मता पास करते गाजा समेत पूरे फलस्तीन का इलाका खाली करने तथा फलस्तीन देश को आजाद करने का मता पास किया। समागम के अंत में दोआबा  साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रिंसिपल डॉक्टर बिक्कर सिंह ने समागम में पहुंचे विभिन्न संघर्षशील जत्थेबंदियों के सब नेताओं,  सदस्यों तथा श्रोताओं का धन्यवाद करते भविष्य में भी सहयोग देने की अपील की।

फोटो कैप्शन:
समागम दौरान संबोधित करते दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष प्रिंसिपल डॉक्टर बिक्कर सिंह तथा उपस्थित हाजरीन।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Role of Panchayats is important

Deputy Speaker addressed Panchayats of Garhshankar during drug awareness camp Hoshiarpur/Garhshankar/Daljeet Ajnoha /Jan.3 : Deputy Speaker Punjab Jai Krishan Singh Rouri while addressing the drug awareness camp organized at Gurdwara Sahib in village Mehtabpur...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खड़गे ने ऐलान किया : पार्टी सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार, कोई आए तो ठीक, ना आए तो ठीक

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया कि अगर गठबंधन सहयोगी उनकी लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो पार्टी सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में अकेले चुनाव लड़ने...
article-image
पंजाब

केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने संस्थान के कार्यों को सराहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सज्जनानंद जी ने केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से कपूरथला के RCF (रेलवे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

31 अक्टूबर तक कराई जा सकेगी वोट के लिए रजिस्ट्रेशन : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड की चुनावों के लिए वोट रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई

 योग्य केसधारी व्यक्ति अपनी वोट जरूर बनवाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर, 18 सितंबर :  चीफ कमिश्नर गुरुद्वारा चुनाव, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड के चुनावों के लिए जिला होशियारपुर में योग्य...
Translate »
error: Content is protected !!