गढ़शंकर, 16 दिसंबर: दोआबा स्पोर्ट्स क्लब डघाम द्वारा गांव डघाम में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट तथा एथलेटिक्स मीट करवाई गई। टूर्नामेंट दौरान मुख्यतिथि के रूप में गांव डघाम के सरपंच बलवीर सिंह जस्सी ने शिरकत की। उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब के प्रयासों की सराहना करते खिलाड़ियों को मेहनत कर अपना व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके करवाए गए मुकाबलों में अंडर-19 आयु गुट के फुटबाल मुकाबले में डघाम की टीम विजयी तथा गांव चाहलपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। एथलेटिक्स में विभिन्न आयु गुट के 100 मी, 200 मीटर, 400 मीटर तथा लंबी कूद के मुकाबले करवाए गए।
इस मौके करवाए गए रस्साकशी के मुकाबले मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें चौहड़ा की टीम प्रथम स्थान पर तथा गांव डघाम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर मास्टर जरनैल सिंह, मोहन सिंह कोच, कमलजीत बिल्लू, अमृतपाल सिंह, हैप्पी कोच, गोल्डी कूनर, सुखविंदर काका आदि उपस्थित रहे। इस मौके क्लब को खुले दिल से आर्थिक सहायता करने वाले गुरप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, विजय लाल, त्रिलोचन सिंह, जसकरण सिंह, मनदीप सिंह का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच बलबीर सिंह जस्सी का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर समूह पंचायत तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। अंत में मास्टर जरनैल सिंह ने उपस्थित पंचायत सदस्यों, एनआरआई भाइयों, सभी दर्शकों तथा खिलाड़ियों का धन्यवाद किया। सभी खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया तथा दर्शकों के लिए चाय का अटूट लंगर वितरित किया गया।