एएम नाथ। बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं कस्बे में सोमवार शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. बस स्टैंड से शुरू हुई मारपीट आधा किलोमीटर तक चलती रही. इस बीच दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। तीन युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट की पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक कुछ युवक मौके से भाग चुके थे। आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। शहर में आए दिन होने वाली गुंडागर्दी ने दुकानदारों और राहगीरों को शरण लेने पर मजबूर कर दिया।
राहगीर जान बचाकर भागे। सौभाग्य से, दोनों समूहों के बीच झड़प में कोई भी राहगीर घायल नहीं हुआ। बाजार में हुई घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी। सोमवार शाम करीब चार बजे कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया और बस स्टैंड से कैंटीन स्ट्रीट होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंच गया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि युवकों के बीच हुए झगड़े के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ युवकों को थाने लाया गया है। आगे की कार्रवाई की गई है।