बटाला : गुरदासपुर जिले के अंतर्गत पड़ते तहसील बटाला में तीन बजे के अर्बन स्टेट में स्थित शिअद के प्रत्याशी सुच्चा सिंह छोटे के कार्यालय के निकट लगभग पंद्रह मिनट गोलियां चली। जिससे इलाके में माहौल दहशतजदा हो गया । थाना सिवल लाइन के प्रभारी एसएचओ अमोलक सिंह सहित पुलिस पार्टी घटनास्थल पर गई। फायरिंग में किसी को भी गोली लगने की अब तक खबर नहीं है।
जानकारी के मुताविक दो गुटो में आपस में झगड़ा चल रहा है। इस बीच विवाद हो गया । उसके बाद दोनों तरफ से अंधाधुध गोलियां चलाई गई। पुलिस के पंहुचने से पहले ही घटनाक्रम से सभी फरार है।
एसएसपी बटाला मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। जांच के बाद कानून के मुताबिक जो भी फायरिंग का आरोपी हुया उसके खिलाफ करवाई होगी।