गढ़शंकर: गढ़शंकर-होशियारपुर मार्ग पर गांव डानसीवाल में सुबह करीब साढ़े 11 बजे दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
जगदत्त पुत्र सुखदेव लाल निवासी पोसी भूपेंद्र सिंह निवासी संगतपुरा के साथ मोटरसाइकिल नंबर पीबी-07-एक्स-5499 पर जा रहा था और कमलजीत सिंह पुत्र मदन लाल निवासी बुल्लोवाल तथा मनप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह मोटरसाइकिल नंबर पीबी-07-वाई-4461 पर सवार थे। दोनों मोटरसाइकिलों की गांव डानसीवाल के फाटक के समीप सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में चारों सवार घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया। भूपेंद्र सिंह पुत्र जीत राम निवासी संगतपुरा की गढ़शंकर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
