दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन कोर्स : डीएलएड की 518 खाली सीटों के लिए 3,787 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की होगी अब जांच

by

एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन कोर्स सत्र 2024-26 के लिए सरकारी डाइट और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के आवंटन की दूसरे चरण की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी। 20 सितंबर तक चलने वाली इस काउंसलिंग के लिए 3,787 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस दौरान सरकारी संस्थानों में 172, निजी संस्थानों में सब्सिडाइज्ड की 168 और नॉन सब्सिडाइज्ड 178 सीटों को भरा जाना प्रस्तावित है।

बोर्ड की ओर से डीएलएड की सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की 2,400 सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त में करवाई गई। 31 अगस्त तक पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 518 सीटें रिक्त रह गईं। इन सीटों को भरने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड अब दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जो 18 से 20 सितंबर तक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस दौरान सामान्य वर्ग और विभिन्न श्रेणियों की रिक्त 518 सीटों को भरने के लिए शिक्षा बोर्ड ने 3,787 अभ्यर्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया है।

सीटें भर गईं तो आगे नहीं होगी काउंसलिंग :   तीन दिन तक चलने वाली इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शिक्षा बोर्ड ने साफ किया है कि डीएलएड-2024 की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया है। इस दौरान अगर काउंसलिंग के बीच सीटें भर गईं तो इस प्रक्रिया को वहीं बंद कर दिया जाएगा।  बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा फार्म को भरकर साथ लाना होगा। इसके अलावा समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली मूल प्रमाण पत्र तथा आरक्षित रेणी, उप श्रेणी सहित अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों आदि के साथ इनकी सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लानी होंगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य चयन आयोग को परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया आरम्भ करने के लिए किया अधिकृत : चुवाड़ी में नया डीएसपी कार्यालय व सिहुंता में पुलिस थाना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में जेओए (आईटी)...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुलदीप पठानिया 12 दिसंबर को कुडेरा-ककीरा पेयजल योजना का करेंगे लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का प्रवास कार्यक्रम जारी चंबा, 10 दिसंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत ककीरा में 12 दिसंबर को कुडेरा-ककीरा उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

अंब में दो दिवसीय चिंतपूर्णी महोत्सव होगा , अंब में मिनी सचिवालय का निर्माण होगा स्वां तटीकरण के लिए 10 करोड़ किये जाएंगे प्रदान और पंजोआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा तथा इनडोर स्टेडियम बनेगा : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने लडोली में सुनीं जनसमस्याएं चिंतपूर्णी :  मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत लडोली में ‘सरकार गांव के...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

सुक्खू कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े फैसले : शून्य नामांकन वाले 89 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों और 10 माध्यमिक विद्यालयों को किया जाएगा बंद

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से 9...
Translate »
error: Content is protected !!