बुल्लोवाल(होशियारपुर) : नशीले पदार्थ समेत गांव पयाला के कुलविंदर सिंह और राजकुमार को थाना बुल्लोवाल की पुलिस ने काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया ।एसआई भजन सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम गांव तारा गढ़ मोड़ के पास गश्त पर थी के इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग पर एक कार को शक के आधार पर रोका गया । उन्होंने बताया के इस दौरान उसमे सवार कुलविंदर सिंह और राज कुमार ने अपनी पेंट में से मोमी लिफाफे सड़क के किनारे फेके जिनको जब चेक किया गया तो कुलविंदर द्वारा फेके लिफाफे में से 15 ग्राम और राजकुमार द्वारा फेके गए लिफाफे में से 10 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ जिसके चलते उनको गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली क़ानूनी कार्रवाई जारी रखी गई है ।
दो व्यकितयों को 25 ग्राम नशीले पदार्थ सहित किया गिफतार
Jan 07, 2021