दो सगी बहनें करती थीं गंदा काम, जीती थी लग्जरी लाइफ, पुलिस ने जाना राज, ‘मजनू का टीला’ से लिया उठा

by
नई दिल्ली :  देश की राजधानी दिल्ली में हर कोई लग्जरी लाइफ जीना चाहता है।कोई लग्जरी लाइफ सही धंधा कर जीता है तो कोई लग्जरी लाइफ जीने के लिए गलत धंधा चुन लेता है. दिल्ली में गलत काम से पैसा कमाने की आदत अब कुछ महिलाओं में भी लग गई है।
उस तरह के क्राइम में अब महिलाओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें कभी पुरुषों के नाम ज्यादा आये करते थे. दिल्ली की कुछ कामकाजी महिलाएं ज्यादा पैसा कमाने के लिए अब गलत धंधा शुरू दिया है. दिल्ली पुलिस ने दो ऐसी सगी बहनों को गिरफ्तार किया है, जो गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाती थीं और लग्जरी लाइफ जीती थीं. दोनों सगी बहनों को दिल्ली पुलिस की 12 मामलों में तलाश थी. आप दोनों महिलाओं की कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे.
                  दरअसल, दिल्ली की कुछ महिलाएं अब शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने की आदी हो गई हैं. इस काम में वह दूसरे के जीवन को भी परवाह भी नहीं करती हैं. दिल्ली में महिलाएं तरह-तरह के गैरकानूनी धंधा कर पैसा कमाकर घर चलाना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि घर के मर्द उस कमाई पर अपना शौक-मौज पूरा करते हैं. द्वारका में दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो महिलाएं अवैध धंधा कर दिल्ली पुलिस ही नहीं कोर्ट को भी गुमराह कर रही थी.
दो सगी बहनों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार :  दिल्ली पुलिस ने रेखा और पूजा नाम की दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है. दोनों सगी महिलाएं दिल्ली आबकारी अधिनियम मामले में मुकदमे से भाग रही थी. मुकदमे से भागते-भागते अब घोषित अपराधी बन गईं. दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले के एंटी-बर्गलरी सेल की टीम ने दोनों महिलाओं को बरी चालाकी से गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं ने दिल्ली पुलिस को अपने बारे में गलत जानकारी दी थी, लेकिन क्रिस सिस्टम का उपयोग करके दिल्ली पुलिस ने उनकी पहचान को उजागर कर उनको दबोच लिया।
नाम रेखा और पूजा, लेकिन काम करती थी… रेखा नाम की महिला डाबरी पुलिस थाने की भगोड़ा थी और उस पर 12 घटनाओं में संलिप्तता थी. वहीं, रेखा की बहन जमुना उर्फ पूजा भी अवैध शराब की आपूर्ति में शामिल थी. दोनों आरोपी रेखा और जमुना उर्फ पूजा ट्रायल से फरार हो रही थीं. द्वारका कोर्ट ने दोनों बहनों को घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. रेखा की उम्र 40 साल है तो उसकी बहन पूजा उर्फ जमुना की उम्र 30 साल है।
                  दोनों सगी बहने नाम बदल-बदल कर दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में रह रही थी।दिल्ली पुलिस ने कई पुलिस स्टेशनों से दोनों के रिकॉर्ड एकत्रित किए और संबंधित अदालतों से उनका सत्यापन किया. दोनों के बारे में मुखबिरों से भी जानकारी एकत्रित की गई। जांच में पाया गया कि दिल्ली के अलग-अलग इलाके में शराब सप्लाई करने वाली दोनों आरोपी सगी बहनें हैं. दिल्ली पुलिस ने जानकारी हासिल कर डाबरी और मजनू का टीला सहित दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की. दोनों को विजय एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बहनों ने शुरू में अपनी गलत जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें सत्यापन के लिए कार्यालय लाया गया. दोनों आरोपियों के विवरण को CRIS सिस्टम द्वारा सत्यापित किया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों को धारा 35.1(D) BNS के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

रेलवे फाटक के पास एक शव मिला, खून से सने शव पर धारदार हथियार के गहरे घाव : युवक की बेरहमी से की गई हत्या

जालंधर । पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। हालांकि पंजाब में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन फिर भी अराजक गतिविधियां नहीं रुक रही...
article-image
पंजाब , समाचार

खाद्य पदार्थों के लिए 14 सैंपल : सैंपल लेकर फूड टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जांच के लिए भेजे  

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने  कहा, जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 हर छोटे से बड़े फूड बिजनेस आपरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य होशियारपुर, 28 जुलाई: डिप्टी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

5 अगस्त को मैहिंदवानी में शाम तीन वजे : प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगो के वाहनों व क्रैशरों से आ रहे ओवरलोडिड टिप्परों के लिए रास्ता बंद करने का फैसला

गढ़शंकर। लोक बचाओ पिंड बचाओ संघर्ष कमेटी ईलाका बीत पंजाब व हिमाचल पद्रेश की संघर्ष कमेटी की मीटिंग गांव मैंहिंदवानी में हुई। जिसमें प्रदूषण व ओवरलोडिड टिप्परों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने और संघर्ष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदाता सूचियों के सत्यापन अभियान में नागरिक करें पूर्ण सहयोग: डीसी डा निपुण जिंदल

21 अगस्त तक चलेगा यह अभियान, हर घर तक पहुंचेंगे बीएलओ धर्मशाला, 8 अगस्त – जिला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला में निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि...
Translate »
error: Content is protected !!