गढ़शंकर : बब्बर अकाली यादगारी खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिंसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृतेव में कालेज के लाईफ साइंसिज विभाग द्वारा धरती दिवस मौके वैैबीनार करवाया गया और पौधे लगाए गए। वैबीनार के मुख्य वक्ता डा. रजनी लांबा डायरैक्टर रीडस संस्था ने संबोधित करते विद्यार्थियों को कुदरत से मिलकर धरती व वातावरण को बचाने के लिए उत्साहित किया। स. सुखचैन सिंह मोहाली ने पेड़ों की सांभ संभाल, पानी का सही उपयोग करने, कुदरत से प्यार करते मौजूदा संसाधनों का सही ढंग से प्रयोग करने पर बल दिया। प्रो. अश्विनी कुमार ने बताया कि 1970 से धरती दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी जिस मौके धरती की सांभ संभाल का प्रण लेते हैं। इस मौके बारहवीं व बीएससी के छात्रों ने विचार पेश किए। वैबीनार की समाप्ति मौके विभाग के मुखी डा. मनबीर कौर ने वक्ताओं का धन्यवाद करते धरती दिवस मौके पौधे लगाने की मुहिम में विद्यार्थियों द्वारा निभाई भूमिका की सराहना की। जंगलात विभाग, लैब अटैंडैंट हरदीप सिंह व जसपाल सिंह के सहयोग से डा. मनबीर कौर, डा. कुलदीप कौर, प्रो. जतिंदर कौर, प्रो. अश्विनी कुमार, प्रो. जसप्रीत कौर द्वारा गांव डुगरी के स्कूल में नीम के पौधे लगाए गए व कालेज में विद्यार्थियों को नीम के पेड़ की महत्ता से अवगत करवाते नीम के पौधे वितरित किए गए।
धरती दिवस मौके खालसा कालेज में वैबीनार करवाया और पौधे वितरित किए
Apr 24, 2021