गढ़शंकर । जंगलात वर्कर्स यूनियन पंजाब ने वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण विभाग में कार्यरत कच्चे श्रमिकों की पक्के करने के लिए संघर्ष का ऐलान किया है। गढ़शंकर व नवाशहर मंडल अध्यक्ष केवल कृष्ण व सचिव परवीन कुमार ने बताया कि वन मंत्री लालचंद कटारू चक के विधानसभा क्षेत्र भोआ (पठानकोट) में 17 जून को रोष रैली निकाली जाएगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि धरने में 3000 से अधिक कच्चे कर्मचारी भाग लेंगे। इस समय केवल कृष्ण, प्रवीण कुमार जसविंदर, सुभाष, हजूरा, लकसरी ,गोपी, भजना व सुरिंदर कुनैल मोजूद थे।