धर्मपुर के SHO सहित 3 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर : कांग्रेस MLA की गाड़ी को पास ना देना पड़ा महंगा

by

मंडी । कांग्रेस विधायक की गाड़ी को पास ना देना 3 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। तीनों को लाइनहाजिर किया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर का है. पुलिस कर्मियों पर पास ना देने के अलावा कुछ अन्य आरोप भी हैं, जिसकी वजह से उन पर गाज गिरी है।
जानकारी के इनुसार, मंडी जिले में धर्मपुर थाने के एसएचओ विकास शर्मा के अलावा दो पुलिस कर्मचारियों को शनिवार को लाइन हाजिर किया गया है l आरोप है कि कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर की गाड़ी को पुलिस कर्मियों की गाड़ी ने पास नहीं दिया. साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान भी प्रशासन को पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा नहीं दी. कुछ अन्य आरोप भी इन पर हैं ।
बताया जा रहा है कि जब विधायक अपने घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में उनसे आगे पुलिस की गाड़ी जा रही थी. पुलिस की गाड़ी में एसएचओ विकास शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक की गाड़ी के चालक ने आगे निकलने के लिए पास मांगा था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. विधायक की गाड़ी को आगे निकलने के लिए जगह नहीं दी. इसी वजह से एसएचओ और अन्य दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है।
एसपी ने की मामले की पुष्टि :
प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि धर्मपुर में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पुलिस की जरूरत थी । लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के साथ कब्जाधारियों ने बदसलूकी की तो पुलिस चुपचाप मूकदर्शक बनी रही l लाइन हाजिर करने की तीसरा वजह विभागीय रिपोर्ट है l डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने एसपी मंडी को रिपोर्ट भेजी है।इस बारे में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि एसएचओ और अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उनके पास रिपोर्ट आई है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शारदीय नवरात्रि पर मुख्यमंत्री ने तारा देवी मन्दिर में की पूजा-अर्चना

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के साथ शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज शिमला के तारा देवी मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बनगढ़ जेल में कैदियों के लिए लगाया गया योग शिविर

ऊना : बनगढ़ जेल में कैदियों के लिए आज प्रातः 5.30 बजे विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी ऊना डॉ. आनंदी शैली ने बताया कि आयुष...
हिमाचल प्रदेश

100 पद सुरक्षा गार्ड सुपरवाइज़र व ग्रेजुएट ट्रेनी ऑफिसर के : सिस इंडिया द्वारा भरे जाएंगे

ऊना, 4 जुलाई – मैसर्ज़ सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड सुपरवाइज़ार (केवल पुरुष) और ग्रेजुएट ट्रेनी ऑफिसर(केवल पुरुष) वर्ग में 100 पद भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी से मिलकर तुर्किये के सेब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे सीएम सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 24 मई को प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जाएंगे। जानकारी के अनुसार 24 मई को दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम...
Translate »
error: Content is protected !!