धर्मपुर के SHO सहित 3 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर : कांग्रेस MLA की गाड़ी को पास ना देना पड़ा महंगा

by

मंडी । कांग्रेस विधायक की गाड़ी को पास ना देना 3 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। तीनों को लाइनहाजिर किया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर का है. पुलिस कर्मियों पर पास ना देने के अलावा कुछ अन्य आरोप भी हैं, जिसकी वजह से उन पर गाज गिरी है।
जानकारी के इनुसार, मंडी जिले में धर्मपुर थाने के एसएचओ विकास शर्मा के अलावा दो पुलिस कर्मचारियों को शनिवार को लाइन हाजिर किया गया है l आरोप है कि कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर की गाड़ी को पुलिस कर्मियों की गाड़ी ने पास नहीं दिया. साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान भी प्रशासन को पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा नहीं दी. कुछ अन्य आरोप भी इन पर हैं ।
बताया जा रहा है कि जब विधायक अपने घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में उनसे आगे पुलिस की गाड़ी जा रही थी. पुलिस की गाड़ी में एसएचओ विकास शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक की गाड़ी के चालक ने आगे निकलने के लिए पास मांगा था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. विधायक की गाड़ी को आगे निकलने के लिए जगह नहीं दी. इसी वजह से एसएचओ और अन्य दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है।
एसपी ने की मामले की पुष्टि :
प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि धर्मपुर में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पुलिस की जरूरत थी । लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के साथ कब्जाधारियों ने बदसलूकी की तो पुलिस चुपचाप मूकदर्शक बनी रही l लाइन हाजिर करने की तीसरा वजह विभागीय रिपोर्ट है l डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने एसपी मंडी को रिपोर्ट भेजी है।इस बारे में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि एसएचओ और अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उनके पास रिपोर्ट आई है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पेंशन के लिए 19 हजार 628 करोड़ रुपये की जरूरत : कर्ज के बोझ तले दबे प्रदेश के लिए आने वाला वक्त और भी ज्यादा मुश्किलों से भरा रहने वाला

एएम नाथ। शिमला : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के आर्थिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं। गुजरते वक्त के साथ हिमाचल में आर्थिक हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं।  कर्ज के बोझ तले दबे...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

युवाओं को सरकार 60 दिनों के भीतर उन्हें काबिलियत के अनुसार नौकरी देगी , हम सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए : मुख्यमंत्री सखुविंद्र सिंह सुक्खू

धर्मशाला : प्रदेश के युवाओं को सरकार 60 दिनों भीतर उन्हें काबिलियत के अनुसार नौकरी देगी। प्रदेश हित में सरकार कड़े कदम उठाने से गुरेज नहीं करेगी, एक लाख बेरोजगारों को सरकारी और गैर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले चरण के चुनाव का प्रचार बंद, 17 जनवरी को होगा मतदान पहले चरण में 86 ग्राम पंचायतों में वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना

ऊना  : पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण का प्रचार अभियान शुक्रवार शाम 4 बजे से थम गया है तथा मतदान 17 जनवरी को होगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री के प्रयासों से आईएसबीटी नई दिल्ली में फंसे 22 खिलाड़ियों व स्टाफ को सुरक्षित निकाला

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों के फलस्वरूप वीरवार सायं आवासीय आयुक्त द्वारा अन्तरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) नई दिल्ली में फंसे 22 खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को सुरक्षित बचाया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!