मंडी । कांग्रेस विधायक की गाड़ी को पास ना देना 3 पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। तीनों को लाइनहाजिर किया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर का है. पुलिस कर्मियों पर पास ना देने के अलावा कुछ अन्य आरोप भी हैं, जिसकी वजह से उन पर गाज गिरी है।
जानकारी के इनुसार, मंडी जिले में धर्मपुर थाने के एसएचओ विकास शर्मा के अलावा दो पुलिस कर्मचारियों को शनिवार को लाइन हाजिर किया गया है l आरोप है कि कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर की गाड़ी को पुलिस कर्मियों की गाड़ी ने पास नहीं दिया. साथ ही सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण हटाने के दौरान भी प्रशासन को पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा नहीं दी. कुछ अन्य आरोप भी इन पर हैं ।
बताया जा रहा है कि जब विधायक अपने घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में उनसे आगे पुलिस की गाड़ी जा रही थी. पुलिस की गाड़ी में एसएचओ विकास शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान विधायक की गाड़ी के चालक ने आगे निकलने के लिए पास मांगा था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. विधायक की गाड़ी को आगे निकलने के लिए जगह नहीं दी. इसी वजह से एसएचओ और अन्य दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है।
एसपी ने की मामले की पुष्टि :
प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि धर्मपुर में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पुलिस की जरूरत थी । लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों के साथ कब्जाधारियों ने बदसलूकी की तो पुलिस चुपचाप मूकदर्शक बनी रही l लाइन हाजिर करने की तीसरा वजह विभागीय रिपोर्ट है l डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने एसपी मंडी को रिपोर्ट भेजी है।इस बारे में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि एसएचओ और अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उनके पास रिपोर्ट आई है, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।