धान की पराली को आग न लगाकर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएं किसान: ब्रम शंकर जिंपा

by

किसान मेले में किसानों को नई कृषि तकनीकों से करवाया परिचित, कैंप में अलग-अलग सैल्फ हैल्प ग्रुपों, विभागों की प्रदर्शनी स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र
होशियारपुर : 13 अक्टूबर:
कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने किसानो को अपील करते हुए कहा कि वे धान की पराली को आग न लगाए ताकि वातावरण दूषित को दूषित होने से बचाया जा सके। वे आज पंजाब सरकार के कृषि विभाग की ओर से आत्मा स्कीम के अंतर्गत अलग-अलग कृषि तकनीकों के बारे में किसानों को नई तकनीके देने के उद्देेश्य से स्थानीय कृषि भवन में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर श्री सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पराली को जलाने से रोकने के लिए पंजाब सरकार की ओर से गांवों में नोडल अधिकारी व उनकी सहायता के लिए कोआर्डिनेटर अधिकारी लगाए गए हैं जो कि किसानों को फसलों के अवशेषों को आग लगाने से होने वाले बुरे प्रभावों के बारे में जागरुक कर रहे हैं और इस संंबंधी किसानों को साहित्य, गांवों के धार्मिक स्थानों पर मुनियादी व गांवों के स्कूलों में जागरुकता रैलियों के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि धान की फसल सरकार की ओर से खरीदने के सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं व इस फसल की अदायगी समय पर की जाएगी। इस कैंप में उन्होंने जिले के अलग-अलग ब्लाकों के पराली को आग न लगाने वाले 10 किसानों को सम्मानित किया।
कैंप को संबोधित करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी श्री गुरदेव सिंह ने कृषि विभाग की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला व किसानों को अपील कि वे फसलों के अवशेषों के योग्य प्रबंधन करने में कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से मुहैया करवाई गई खेती मशीनों का पूरा लाभ उठाने व किसान भूमि परीक्षण के आधार पर प्राप्त किए भूूमि स्वास्थ्य कार्ड अनुसार ही खादों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि किसानों को इस वर्ष गेहूं का बीज 1000 रुपए प्रति क्विंटल सब्सिडी के हिसाब से मुहैया करवाया जाएगा। इस लिए किसान भाई 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रार्थना पत्र संबंधित ब्लाक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
कैंप को संबोधित करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी ने कहा कि कृषि इनपुट की क्वालिटी किसानों तक पहुंचाने के लिए इन इनपुट्स के समय-समय पर विभाग की ओर से सैंपल भरे जाते हैं। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि आज के कृषि युग में किसानों को ग्रुपों, सोसायटियां बना कर खेती करनी चाहिए ताकि फालतू खर्चों के बोझ से बचा जा सके। कैंप के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला सचिव श्री जसपाल सिंह चेची के अलावा जिले के समूह कृषि अधिकारी व कर्मचारी, कृषि विज्ञान केंद्र से डा. मनिंदर सिंह बैंस व उनकी टीम के साथ-साथ जिले के अलग-अलग गांवों से भारी गिनती में किसानों ने शमूलियत की। कैंप में अलग-अलग सैल्फ हैल्प ग्रुपों, विभागों की प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप ने श्री गुरू रविदास जी महाराज की वाणी मुताविक समूह विश्व को बेगमपुरा बनाने की निश्चय किया : चीमा

गढ़शंकर: विपक्ष के नेता व आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा आज वैसाखी के अवसर पर श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी के...
article-image
पंजाब

कड़ी सुरक्षा के बीच भाला पकड़कर तख्त साहिब पर पहरेदार के रूप में की सेवा : सुखबीर बादल ने तख्त श्री दमदमा साहिब में पूरी की सेवा

बठिंडा। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा लगाई गई सेवा के चौथे चरण में दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तख्त श्री दमदमा साहिब में सेवा...
article-image
पंजाब , समाचार

नशा तस्कर के गांव नैनोवाल वैद की पंचायत ज़मीन पर बने अवैध मकान को गिराया : नशा तस्कर गुरमीत कौर पर एनडीपीएस एक्ट के 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से तीन मामलों में हो चुकी है सजा

 नशा तस्करों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी होशियारपुर, 27 मार्च: पंजाब सरकार की ओर से शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत, जिला प्रशासन ने आज गांव...
article-image
पंजाब

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बीरमपुर में माता-पिता दिवस मनाया

गढ़शंकर, 4 अगस्त: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बीरमपुर में आज माता-पिता दिवस मनाया गया। स्कूल मुख्याध्यापक सुखविंदर कुमार ने बताया कि श्री हरदेव सिंह काहमा ने पिता का सम्मान करने और इस कार्यक्रम...
Translate »
error: Content is protected !!