धान की पराली को आग न लगाकर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएं किसान: ब्रम शंकर जिंपा

by

किसान मेले में किसानों को नई कृषि तकनीकों से करवाया परिचित, कैंप में अलग-अलग सैल्फ हैल्प ग्रुपों, विभागों की प्रदर्शनी स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र
होशियारपुर : 13 अक्टूबर:
कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने किसानो को अपील करते हुए कहा कि वे धान की पराली को आग न लगाए ताकि वातावरण दूषित को दूषित होने से बचाया जा सके। वे आज पंजाब सरकार के कृषि विभाग की ओर से आत्मा स्कीम के अंतर्गत अलग-अलग कृषि तकनीकों के बारे में किसानों को नई तकनीके देने के उद्देेश्य से स्थानीय कृषि भवन में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर श्री सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पराली को जलाने से रोकने के लिए पंजाब सरकार की ओर से गांवों में नोडल अधिकारी व उनकी सहायता के लिए कोआर्डिनेटर अधिकारी लगाए गए हैं जो कि किसानों को फसलों के अवशेषों को आग लगाने से होने वाले बुरे प्रभावों के बारे में जागरुक कर रहे हैं और इस संंबंधी किसानों को साहित्य, गांवों के धार्मिक स्थानों पर मुनियादी व गांवों के स्कूलों में जागरुकता रैलियों के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि धान की फसल सरकार की ओर से खरीदने के सारे प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं व इस फसल की अदायगी समय पर की जाएगी। इस कैंप में उन्होंने जिले के अलग-अलग ब्लाकों के पराली को आग न लगाने वाले 10 किसानों को सम्मानित किया।
कैंप को संबोधित करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी श्री गुरदेव सिंह ने कृषि विभाग की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला व किसानों को अपील कि वे फसलों के अवशेषों के योग्य प्रबंधन करने में कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से मुहैया करवाई गई खेती मशीनों का पूरा लाभ उठाने व किसान भूमि परीक्षण के आधार पर प्राप्त किए भूूमि स्वास्थ्य कार्ड अनुसार ही खादों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि किसानों को इस वर्ष गेहूं का बीज 1000 रुपए प्रति क्विंटल सब्सिडी के हिसाब से मुहैया करवाया जाएगा। इस लिए किसान भाई 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रार्थना पत्र संबंधित ब्लाक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
कैंप को संबोधित करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी ने कहा कि कृषि इनपुट की क्वालिटी किसानों तक पहुंचाने के लिए इन इनपुट्स के समय-समय पर विभाग की ओर से सैंपल भरे जाते हैं। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि आज के कृषि युग में किसानों को ग्रुपों, सोसायटियां बना कर खेती करनी चाहिए ताकि फालतू खर्चों के बोझ से बचा जा सके। कैंप के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला सचिव श्री जसपाल सिंह चेची के अलावा जिले के समूह कृषि अधिकारी व कर्मचारी, कृषि विज्ञान केंद्र से डा. मनिंदर सिंह बैंस व उनकी टीम के साथ-साथ जिले के अलग-अलग गांवों से भारी गिनती में किसानों ने शमूलियत की। कैंप में अलग-अलग सैल्फ हैल्प ग्रुपों, विभागों की प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अविनाश राय खन्ना द्वारा चोरों को भगाने वाले किरनदीप का सम्मान 

गढ़शंकर, 22 अप्रैल: कुछ दिन पहले गढशंकर के गबरू मोबाइल शाॅप पर चोरी की घटना हुई। जिसमे दुकान के मालिक के अनुसार 40-45 लाख के मोबाइल चोर अपने साथ लेकर जा रहे थे। तभी...
पंजाब

बहला-फुसला कर लडक़ी ले जाने के मामले में पर्चा दर्ज

बंगा : थाना सदर पुलिस ने नाबालिगा को बहला फुसला कर  घर से भगाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिगा के पिता ने...
article-image
पंजाब

श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट 30 जून से शुरू करेगा 13वां विशाल भंडारा : ठेकेदार कुलभूषण शौरी के नेतृत्व में लंगर का पोस्टर जारी किया

गढ़शंकर, 9 जून  – श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट, रजि. गढ़शंकर द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी व अन्य धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

फिरौती के लिए छात्रों का अपहरण करने के आरोप में बिशप कॉटन स्कूल का ही पूर्व छात्र गिरफ्तार

एएम नाथ । शिमला, 11 :  बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) के एक पूर्व छात्र को इसी स्कूल के तीन छात्रों को फिरौती वसूलने के मकसद से अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया...
Translate »
error: Content is protected !!