ऊना 6 जुलाईः इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, पाइपलाइन डिविजन ऊना ने ग्राम पंचायत नंगड़ां में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों व निवासियों ने भाग लिया। इस दौरान कंपनी के डीजीएम प्रशांत ठाकुर ने पाइपलाइन सुरक्षा और स्वच्छता पखवाड़ा- 2022 के बारे में भी जानकारी दी और सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान 50 पौधे भी वितरित किए गए। प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक सुमन ने भी अपने विचार रखे।
नंगड़ां में इंडियन ऑयल ने आयोजित की मॉक ड्रिल
Jul 06, 2022