नगरोटा बगवां : अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव रघुवीर सिंह की अगुवाई में नगरोटा बगवां के समलोटी में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में रोष रैली निकाली गई। रघुवीर सिंह ने मांग की कि केंद्र सरकार अग्निपथ सेना भर्ती योजना को तुरंत रद्द करे और 2020 की रद्द की गई सेना भर्ती को तुरंत प्रभाव से बहाल करे।
आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां क्षेत्र को नई पहचान दिलाने के लिए उन्होंने इस बार चुनाव लडऩे का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बेरोजगारों के हक में बेरोजगार संघर्ष यात्रा आरंभ की जाएगी।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, प्रताप रियाड़, धर्म चंद, कुंता देवी, अरुण कटोच, अविनाश उपाध्याय, सुमित्र मसंद, बलदेव चौधरी, निर्मल पराशर, अजय सिपहिया, त्रिशेन सिहोत्रा, सचिन कैंडी तथा पवन ठाकुर, प्रेम राणा विशेष रुप से मौजूद थे।