श्री आनंदपुर साहिब : होला महल्ला की शुरुआत आनंदपुर साहिब के किला आनंदगढ़ साहिब से रविवार रात 12 बजे नगाड़ों और जयकारों की गूंज से हुई। इस मौके पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह,एसजीपीसी के प्रधान हरजिदर सिंह धामी, एसजीपीसी के अध्यक्ष व संत महापुरुष भी मौजूद थे। किला आनंदगढ़ साहिब में पहले अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और इसके बाद रात के धार्मिक दीवान सजाए गए, जिसमें गुरु घर के कीर्तनियों और ढाडी जत्थों ने संगत को गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया गया।
नगाड़ा बजाकर होला मोहल्ला का किया आगाज : किला श्री आनंदगढ़ साहिब में पुरातन रिवायत के अनुसार
Mar 03, 2023