गढ़शंकर : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में चल रहे चार वर्षीय इंटेग्रेटिड र्कोस बीए बीएड और बीएससी बीएड का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज की कार्याकारी प्रिसीपल प्रो. लखविंद्रजीत कौर ने बताया कि बीएससी बीएड के पांचवेंं समैस्टर के नतीजे में सुनीता 86.53 प्रतिशत अंक ,अनिकेत शर्मा 86.4 प्रतिशत अंक व साक्षसी चौधरी 85.85 प्रतिशत अंक लेकर क्रमवार पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह बीए बीएड के पांचवें समैस्टर के नतीजे में पायल व सुमिती 82.62 प्रतिशत अंक, नवरूप 82.37 प्रतिशत अंक व अनीशा 76.62 प्रतिशत अंक लेकर क्रमवार पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रिसीपल प्रो. लखविंरदजीत कौर ने शानदार नतीजों के लिए स्टाफ तथा विधार्थियों व विधार्थियों के अभिभावकों को वधाई देते हुए कड़ी मिहनत कर आगे बढऩे के लिए प्रेरति किया।
फोटो : अग्रणी रहे विधार्थी।