नरेन्द्र मोदी की हर पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ते हैं प्रदेशवासी : हिमाचल का संपूर्ण विकास नरेन्द्र मोदी की गारंटी : जयराम ठाकुर

by
रैली में भारी से भारी संख्या में आने के लिए सभी का धन्यवाद
एएम नाथ। मण्डी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का संपूर्ण विकास नरेन्द्र मोदी की गारंटी है और हिमाचल समेत पूरा देश सिर्फ़ इसी गारंटी पर भरोसा करता है। पूरे देश ने तय कर लिया है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार चार सौ से ज़्यादा सीटों से प्रधानमंत्री बनाना है। जिसमें हिमाचल प्रदेश की चार की चार सीटों का सहयोग भी होगा। जयराम ठाकुर ने मीडिया को जारी वक्तव्य में यह कहा कि प्रधानमंत्री को देखने सुनने और अपना समर्थन देने के लिए  भारी संख्या में लोग आए। हर लिहाज़ से यह ऐतिहासिक रैली रही। हर विधानसभा क्षेत्र से हज़ारों हज़ार की संख्या में हर विधानसभा क्षेत्र से लोग पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपना स्नेह दिखाया और समर्थन दिय। नरेन्द्र मोदी के संबोधन से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यह ऊर्जा हमें सभी सीटों पर चुनाव के जीत में ऐतिहासिक बढ़त दिलाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल के विकास के लिए प्रदेशवासियों को गारंटी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर रैली अपनी पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ देती हैं। पिछली बार हुई रैलियां भी इसी तरह से ऐतिहासिक थी, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। आज पड्डल में हुई रैली नेअब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। ऐसा जन सैलाब इसके पहले मण्डी में नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से लोग इस रैली में राम मंदिर के शिल्पी से मिलने आए थे। राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला पालनपुर के अधिवेशन में ही 1989 में राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पास किया। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाँच सौ से चले इंतज़ार का अंत हुआ है और हम उन लोगों में शामिल हो पाए जिसने राम मंदिर के शिलान्यास और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम को अपनी आँखों से देखा। उन्होंने प्रधानमंत्री की रैली को भव्य बनाने के लिए रैली की तैयारी में जुटे सभी कार्यकर्ताओं और शामिल हुए लोगों का हृदय से आभार जताया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से भाजपा के सभी प्रत्याशियों के लिए भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

मृत पाए गए मोर पक्षियों में नही मिला वर्ड फ्लू वायरस

ऊना, 12 फरवरी: गत 8 फरवरी को जिला ऊना के कुठियाड़ी में मृत पाए गए चार मोर पक्षियों के सैंपलों में वर्ड फ्लू का वायरस नहीं पाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अनुराग शर्मा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने कांगड़ा जिले के बीड़...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिटाके मशरूम को पहचान दिलाने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम: कुमुद सिंह

  धर्मशाला, 05 जनवरी। कृषि निदेशक कुमुद सिंह ने कहा कि शिटाके मशरूम के उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्रीय मेलों प्रदर्शनियों, शीतकालीन ग्रीष्मकालीन उत्सवों के माध्यम से शिटाके...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित

एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता एएम नाथ। चम्बा :  जिला मुख्यालय चंबा में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसी टू...
Translate »
error: Content is protected !!