नर्सिंग छात्रा अंजना की मौत : गुस्साए परिजनों ने घेरा मंडी का SP ऑफिस

by

एएम नाथ।  मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 23 अक्तूबर की रात को सुंदरनगर के एक निजी नर्सिंग संस्थान के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा अंजना की संदिग्ध मौत हो गई थी. अब इस केस परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव और धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. एएसपी मंडी सागर चंद्र और डीएसपी मंडी और सुंदरनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी गुस्साए परिजनों को शांत कराते हुए नजर आए. हालांकि, गुस्साए परिजनों ने एसपी ऑफिस के अंदर घुसने का भी प्रयास किया.

                       इससे पूर्व परिजनों ने मंडी शहर में आक्रोश रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने गिरी नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई है. परिजनों ने पुलिस पर केस को दबाने के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले के तथ्यों को छुपाने का काम कर रही है. युवती अंजना के पिता भगत राम ने कहा कि जब वे अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए तो उन्होंने देखा की उसके सिर पर ही चोटें आई हैं, जबकि उन्हें बताया गया था कि उनकी बेटी चौथी मंजिल से गिरी है.  भगत राम ने सवाल उठाते हुए कहा कि चौथी मंजिल से गिरने के बाद उनकी बेटी को केवल सिर पर ही क्यों चोटे आईं, जबकि शरीर के अन्य अंग बिल्कुल ठीक हैं. हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे भी खराब बताए जा रहे हैं. परिजन बलदेव ठाकुर ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि सभी परिजन इस मामले में पुलिस का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

मंडी में गुस्साए लोगों ने शहर में रोष मार्च निकाला :   एफआइआर दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पुलिस कह रही है कि उन्हें घटना स्थल पर सबूत नहीं मिले हैं, जबकि हॉस्टल में मौजूद अन्य लड़कियां अगल-अलग बयान दे रही हैं. इस मामले में परिजनों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग उठाते हुए उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों ने चेताया कि यदि उन्हें जल्द न्याय नहीं मिलता है तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पिछले कल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य भी जुटाए हैं. उन्होंने पुलिस की तरफ से परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.

कुछ दिन पहले ही लिया था दाखिला :   मंडी के सराज क्षेत्र की बालीचौकी तहसील के गुराण गांव की अंजना ठाकुर सुंदरनगर में निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में अक्तूबर महीने में पहुंची थी.य बीती 23 अक्तूबर की रात को अंजना रहस्यमयी परिस्थितियों में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर गई. घायल अवस्था में अंजना को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई और इसके उतरांत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. 25 अक्तूबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजन उनकी बेटी की हत्या की आशंका के आरोप लगाते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस इस मामले में दबाव में आकर काम कर रही है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आकर्षण का केंद्र बने पिंक, माडल व पी.डब्लूय.डी. पोलिंग बूथ

20 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक होगा मतदान होशियारपुर, 19 फरवरी: जिले में जहां 1563 पोलिंग बूथों पर 20 फरवरी को पडऩे वाली वोटों के लिए पुख्ता प्रबंध किए...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

ट्रिपल आईटी ऊना (सलोह) ने मनाया द्वितीय संस्थान दिवस : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बत्तौर मुख्यातिथ की शिरकत -मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

ट्रिपल आईटी का नाम विश्व मानिचित्र पटल पर अंकित करने के लिए सभी करें सहयोग – मुकेश अग्निहोत्री ऊना, 3 अक्तूबर – भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान ऊना का द्वितीय संस्थान दिवस मंगलवार को कॉलेज...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने अपने लोगों के साथ नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर किया अन्याय : पीयूष गोयल

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल न होकर अपने लोगों के साथ अन्याय किया है। ...
हिमाचल प्रदेश

30 मई को एडीआर सेंटर ऊना में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

ऊना: सोमवार 30 मई को प्रातः 9.30 बजे एडीआर सेंटर नजदीक जिला न्यायालय ऊना में रक्तदान एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं उपमंडल स्तरीय विधिक सेवाएं समिति के...
Translate »
error: Content is protected !!