नर्सिंग छात्रा अंजना की मौत : गुस्साए परिजनों ने घेरा मंडी का SP ऑफिस

by

एएम नाथ।  मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 23 अक्तूबर की रात को सुंदरनगर के एक निजी नर्सिंग संस्थान के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर नर्सिंग छात्रा अंजना की संदिग्ध मौत हो गई थी. अब इस केस परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव और धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. एएसपी मंडी सागर चंद्र और डीएसपी मंडी और सुंदरनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी गुस्साए परिजनों को शांत कराते हुए नजर आए. हालांकि, गुस्साए परिजनों ने एसपी ऑफिस के अंदर घुसने का भी प्रयास किया.

                       इससे पूर्व परिजनों ने मंडी शहर में आक्रोश रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने गिरी नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई है. परिजनों ने पुलिस पर केस को दबाने के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले के तथ्यों को छुपाने का काम कर रही है. युवती अंजना के पिता भगत राम ने कहा कि जब वे अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए तो उन्होंने देखा की उसके सिर पर ही चोटें आई हैं, जबकि उन्हें बताया गया था कि उनकी बेटी चौथी मंजिल से गिरी है.  भगत राम ने सवाल उठाते हुए कहा कि चौथी मंजिल से गिरने के बाद उनकी बेटी को केवल सिर पर ही क्यों चोटे आईं, जबकि शरीर के अन्य अंग बिल्कुल ठीक हैं. हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे भी खराब बताए जा रहे हैं. परिजन बलदेव ठाकुर ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि सभी परिजन इस मामले में पुलिस का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

मंडी में गुस्साए लोगों ने शहर में रोष मार्च निकाला :   एफआइआर दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पुलिस कह रही है कि उन्हें घटना स्थल पर सबूत नहीं मिले हैं, जबकि हॉस्टल में मौजूद अन्य लड़कियां अगल-अलग बयान दे रही हैं. इस मामले में परिजनों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई की मांग उठाते हुए उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. साथ ही परिजनों ने चेताया कि यदि उन्हें जल्द न्याय नहीं मिलता है तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पिछले कल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य भी जुटाए हैं. उन्होंने पुलिस की तरफ से परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.

कुछ दिन पहले ही लिया था दाखिला :   मंडी के सराज क्षेत्र की बालीचौकी तहसील के गुराण गांव की अंजना ठाकुर सुंदरनगर में निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में अक्तूबर महीने में पहुंची थी.य बीती 23 अक्तूबर की रात को अंजना रहस्यमयी परिस्थितियों में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर गई. घायल अवस्था में अंजना को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई और इसके उतरांत मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. 25 अक्तूबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजन उनकी बेटी की हत्या की आशंका के आरोप लगाते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस इस मामले में दबाव में आकर काम कर रही है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पति की लाश छत से फेंककर सोने चले गई थी पत्नी : सरियों से पीट पीट कर पति को कर दिया था अधमरा

जयपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से खबर है। चार दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी को अरेस्ट किया गया है। उसने हत्या करना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ने किए तबादले, 6 HAS बदले, एक IAS को दिल्ली भेजा

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल सरकार ने आज फिर अधिकारियों के तबादले किए। इनमें 6 HAS अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं। वहीं एक IAS को दिल्ली भेजा गया है। Share     
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में भारी बारिश का क्रम रहेगा जारी : कल बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटों के लिए सोलन और सिरमौर जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट भी जारी हुआ...
article-image
पंजाब

गरीब लोगों के राशन कार्ड काटने के विरोध में सी. पी. आई. एम. 30 जून को करेगी धरना प्रदर्शन : गुरनेक भजल।

गढ़शंकर : सीपीआईएम के जिला महासचिव व राज्य सचिव गुरनेक सिंह भजल व महिंदर कुमार बद्दोआन जिला सचिव ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बगैर किसी जांच...
Translate »
error: Content is protected !!