नवजोत कौर सिद्धू से 2 करोड़ की ठगी -जांच में जुटी पुलिस : पैसे लेकर रंजीत एवेन्यू में संपत्ति नाम नहीं की

by
अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले एनआरआई पर दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यह मामला रंजीत एवेन्यू स्थित SCO (शॉप-कम-ऑफिस) नंबर 10 की रजिस्ट्रेशन से संबंधित है। जिसकी जांच पंजाब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओ) विंग की तरफ से की जा रही है।  डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में रहने वाले एनआरआई अंगद पाल सिंह, उनके मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया। इसके अलावा, उनके पूर्व निजी सहायक गौरव और उनके सहयोगी जगजीत सिंह ने भी इस धोखाधड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दोनों पक्षों के बीच हुआ था समझौता :   अंगद पाल सिंह ने रंजीत एवेन्यू में स्थित SCO नंबर 10 बेचने का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ। डॉ. सिद्धू की ओर से उनके प्रतिनिधि सुषिल रावत और अंगद पाल सिंह की ओर से विशाल कौर ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. सिद्धू ने इस संपत्ति की बुकिंग के लिए अंगद पाल सिंह के खाते में 1.2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा, उन्होंने कई बार भुगतान के लिए चेक भी दिए, जिन्हें उनके निजी सहायक गौरव ने कैश कराया और राशि अंगद के एजेंट को सौंपी।
पैसे लेकर जमीन की रजिसट्री नहीं की :  अंगद पाल सिंह ने बार-बार आश्वासन दिया कि जल्द ही संपत्ति उनके नाम पर रजिस्टर कर दी जाएगी। लेकिन जब डॉ. सिद्धू ने दस्तावेज रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव डाला, तो आरोपियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए।  आरोपियों ने अस्थायी रूप से फरवरी 2023 में उनकी बेटी के नाम पर संपत्ति का पावर ऑफ अटॉर्नी दिया। मामला हाई प्रोफाइल को देखते हुए पुलिस अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहे।
बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू स्टेज-4 कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। उन्होंने करीब दो साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ी। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी हैं। उन्होंने आयुर्वेद अपनाकर कांग्रेस को मात दी है। कहा कि देश-विदेश के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था, लेकिन आयुर्वेद से हमें जीवनदान मिला है। स्वस्थ होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

चुनाव का किया मुकम्मल बाईकाट: बसियाला व रसूलपुर के लोगो ने

दोनों गावों के किसी भी वोटर ने वोट ना डाल कर रेलवे फाटक के बंद करने के खिलाफ किया रोष प्रकट गढ़शंकर। विधानसभा हलका गढ़शंकर के गांव वसियाला व रसूलपुर के लोगो ने चुनाव...
article-image
पंजाब

एक किलो 500 ग्राम चांदी की दो श्रद्धालुओं ने तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐताहिसक धार्मिक स्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में की सेवा

गढ़शंकर। तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐताहिसक धार्मिक स्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में आज गुरु पूर्णिमा का दिवस श्रदा से मनाया गया। इस दौरान गुरुघर के मुख्य सेवादार बाबा केवल सिंह श्री खुरालगढ़ सभी वालो...
article-image
पंजाब

8 नेताओं को पार्टी से निकालने के इस फैसले को रद : सुखदेख ढींढसा ने कहा वह पार्टी के सरपरस्त, सुखबीर सिंह बादल को पत्र लिखूंगा, उनसे जवाब मांगेंगे

 चंडीगढ  : शिरोमणि अकाली दल  से निकाले गए बागी नेताओं की आज चंडीगढ में मीटिंग हुई। यह मीटिंग SAD के सरपरस्त सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई में हुई। इस मौके ढींढसा ने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने पर किये सम्मानित : हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर कवियों ने भी जमाया रंग

धर्मशाला, 13 सितम्बर: जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगडा द्वारा हिंदी में बेहरीन कार्य करने के लिए जिला सांख्यिकी विभाग तथा जिला खाद्य...
Translate »
error: Content is protected !!