नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए माहिलपुर में चल रहे सातवें शिविर में 11 पंचायतों के सरपंचों व पंचों ने ली ट्रेनिंग

by

माहिलपुर ।  प्रदेशिक ग्रामीण विकास संगठन एवं पंचायती राज मोहाली के दिशा-निर्देशों के तहत ब्लॉक माहिलपुर की 149 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए 13 कैंपों का शेड्यूल तैयार कर ग्राम पंचायतों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित सातवें सातवें शिविर में 11 पंचायतों खेड़ा, खरोदी, खैराल रावल बस्सी, भाणा, मकसूसपुर, पालड़ी, खुशहालपुर, नांगल कलां, पंचानंगल, लक्षियां, डांडियां के सरपंचों  और पंचों  ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान और पंचायती राज्य मोहाली के मास्टर रिसोर्स पर्सन रजनी गर्ग और रजनी कौर ने  सरपंचों  व पंचों को 73वें संविधान संशोधन, पंचायती राज अधिनियम 1994, ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की संरचना, कोरम, समितियों, सरपंच व पंचों के कार्य और शक्तियां, पंचायत की शक्तियां, वार्षिक बजट रिपोर्ट, राजस्व के साधन, 15वां वित्त आयोग (ज्वार और अन-ज्वार)। निधि), विकास अनुदान, 17 सतत विकास लक्ष्य, 9 थीम, विषयगत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी),पंचायत की शामलात भूमि, ग्राम सामान्य भूमि अधिनियम 1961 के तहत अवैध कब्जे को हटाने और पंचायत सचिव, वीडीओ, पंचायत अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की भूमिका के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतों से संबंधित विभागों जैसे सामाजिक सुरक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग, महिला एवं बाल कानून, जल सुरक्षा एवं स्वच्छता विभाग, पंजाब आजीविका मिशन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। सरपंच एवं पंच सहयोगियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस समय सुखजिंदर सिंह बीडीपीओ माहिलपुर ने नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों को पंचायत कार्यों में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि पंचायतों की कार्य प्रणाली में सुधार करके गांवों का स्तर ऊंचा उठाया जा सके और गांवों का समग्र विकास किया जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सोमभद्रा ब्रांड के कारण हो रही है स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय में बढ़ोत्तरी: डीसी

ऊना : ऊना जिला में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार खाद्य उत्पादों को अगस्त 2021 से सोमभद्रा नामक ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा है। इस कार्य में जिला के 30 महिला...
article-image
पंजाब

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित मेगा डांस फेस्ट 2024 में बच्चों की डांस प्रतिभा ने किया मंत्र मुग्ध 

होशियारपुर  :  अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंजाब द्वारा कल जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, होशियारपुर में मेगा डांस फेस्ट 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर होशियारपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर श्रीमती कोमल...
article-image
पंजाब

पट्टी के जंगल से चोरी की लकड़ी और वाहन जब्त : चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा/9 नवंबर :; मुख्य वन संरक्षक डॉ. संजीव तिवारी और प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) धर्मवीर ढेरू के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, होशियारपुर वन विभाग की टीम ने पट्टी में सरकारी वन भूमि...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में  “रुद्राभिषेक महायज्ञ” कार्यक्रम  21 जुलाई से 9 अगस्त तक किए जाएंगे आयोजित:  पंडित रविंद्र गौतम

गढ़शंकर, 16 जुलाई  :  “रुद्र अभिषेक महायज्ञ” आयोजन समिति के मुख्य प्रवक्ता पंडित रविंदर गौतम, कमल किशोर नूरी, ओंकार सिंह चाहलपुरी, जितेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि गढ़शंकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में आयोजित...
Translate »
error: Content is protected !!