यह वार्षिक भंडारा महामाई के नवरात्रों को समर्पित होगा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : आदमवाल /चिंतपूर्णी मुख्य मार्ग पर नवयुग दुर्गा प्रचार मण्डल की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 वा विशाल भंडारा 27 जुलाई को किया जाएगा प्रबंधकों ने बताया के यह विशाल भंडारा महामाई के नवरात्रों को समर्पित है जिस में समूह भक्तजन बहुत ही श्रद्धा भाव से महामाई की दर्शनों को जाने वाली संगतों को माता रानी के लंगर निरंतर वितरण करेंगे