नशा तस्कर ने कांस्टेबल की गन छीन ली और पुलिस पर तान दी : थाना प्रभारी ने आरोपी पर फायरिंग कर दी

by
अमृतसर :  पुलिस और एक नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है। एक दिन पहले मंगलवार को पुलिस ने एक नशा तस्कर को आठ किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।  बुधवार को पुलिस आरोपी धमेंद्र सिंह उर्फ सोनू निवासी हर्षाछीना को रिकवरी के लिए लेकर गई थी।
                       इस दौरान आरोपी ने कांस्टेबल की गन छीन ली और पुलिस पर तान दी। पुलिस ने उसे चेतावनी दी, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। इससे पहले थाना मजीठा रोड के प्रभारी ने आरोपी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से आरोपी जख्मी हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मंगलवार को आठ किलो हेरोइन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया था कि उसने और भी हेरोइन की और हथियार छुपाए हैं। इसी के तहत बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर रिकवरी करने के लिए गई थी। जब आरोपी झाड़ियों के पीछे मिट्टी खोदने का नाटक कर रहा था तो इसी दौरान उसने मौका पाकर कांस्टेबल की गन छीन ली और पुलिस पर तान दी। आरोपी ने भागने की मंशा से पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि इससे पहले थाना प्रभारी ने उसे चेतावनी भी। मगर जब आरोपी ने गन नीचे नहीं की और गोली चलाने लगा तो तुरंत थाना प्रभारी ने गोली चला दी और इस दौरान आरोपी जख्मी हो गया।
इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपी कई बार भागने की फिराक के तहत इस तरह से पुलिस को गुमराह करते है। फिलहाल आरोपी अस्पताल में दाखिल है और आगे की जांच की जा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसान संगठनों की एकता के लिए हुई बैठक रही बेनतीजा , अब 18 जनवरी को होगी बैठक

संगरूर, 13 जनवरी :   संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और शंभू और खनौरी सीमा पर दो मंचों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच एकता को लेकर आज पातड़ा के गुरुद्वारा...
article-image
पंजाब

बीत भलाई कमेटी ने बीत इलाके के लोगों की मांगें व समस्याएं डिप्टी स्पीकर रोड़ी के समक्ष रखी

गढ़शंकर, 11 अक्तूबर : बीत भलाई कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रोड़ी के साथ उनके निवास स्थान पर बैठक की। प्रेस सचिव रामजी दास चौहान ने बताया...
article-image
पंजाब

फ्रंट ऑफिस गढ़शंकर का सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने कियादौरा

गढ़शंकर / होशियारपुर, 16 जनवरी:   जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी दिलबाग सिंह जौहल के निर्देशों के तहत सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने फ्रंट ऑफिस गढ़शंकर का दौरा किया।...
article-image
पंजाब

नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 8 नामांकन पत्र हुए प्राप्त: रिटर्निंग अधिकारी राहुल चाबा

दलजीत अजनोहा : होशियारपुर, 25 अक्टूबर:   विधानसभा क्षेत्र 044-चब्बेवाल के उपचुनाव के लिए आज पांच उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र भरे गए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अधिकारी राहुल चाबा ने बताया कि आज इंडियन नेशनल...
Translate »
error: Content is protected !!