नशा निवारण अभियान में सकारात्मक भूमिका के लिए दिलाई शपथ : सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामवासी – डॉ. शांडिल

by
कसौली  :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने लोगों से आग्रह किया है कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएं। डॉ. शांडिल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारायणी के जखरौडा गांव में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों का अवलोकन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में जहां विभिन्न विभाग प्रदर्शनियों के माध्यम से वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन शिविरों का लाभ उठाएं।
उन्होंने इन अवसर पर नशा निवारण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा निवारण में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए शपथ भी दिलाई।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव के तहत क्षेत्र की 06 कन्याओं को सम्मानित किया। उन्होंने अन्न प्रराशन संस्कार भी सम्पन्न करवाया।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत कसौली विधानसभा क्षेत्र के मझोल तथा मसूलखाना के तीन पात्र व्यक्यिों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वा के कलाकारों द्वारा लोगों को गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कलाकारों द्वारा नशा निवारण पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक रोगियों की जांच की गई। 20 आभा आईडी बनाई गई है।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति कसौली के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ शिव दत्त ठाकुर, ज़िला परिषद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत नारायणी के प्रधान श्री राम, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव महाजन, पुलिस उप अधीक्षक परवाणु प्रणव चौहान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष ने सिराज विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया

एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना...
हिमाचल प्रदेश

मैडी मेला के दौरान जिला में 18 मार्च से 3 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144: जिला दंडाधिकारी

ऊना  : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज यहां आदेश जारी करते हुए बताया कि उपमंडल अंब स्थित मैड़ी में 21 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले डेरा बाबा बड़भाग सिंह होली मेले...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में 75 करोड़ रुपये की 9 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए : प्रदेश के किसान, महिलाएं और युवा ही हमारी ताकत , ईमान बेचने वाले जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगी प्रदेश की जनता: मुख्यमंत्री

ईमानदारी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए कुलदीप सिंह पठानिया का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा : मुख्यमंत्री चुवाड़ी में सिविल कोर्ट, डीएसपी कार्यालय, मिनी सचिवालय व...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राजद को झटका देते हुए करा दिया जदयू-भाजपा का मेल करवाने वाले संजय झा के बारे में जानिए….

नई दिल्ली  :   बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ले ली है। बता दें कि नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देते हुए महागठबंधन से किनारा...
Translate »
error: Content is protected !!