नशा निवारण अभियान में सकारात्मक भूमिका के लिए दिलाई शपथ : सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामवासी – डॉ. शांडिल

by
कसौली  :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने लोगों से आग्रह किया है कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में आयोजित होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएं। डॉ. शांडिल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारायणी के जखरौडा गांव में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों का अवलोकन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में जहां विभिन्न विभाग प्रदर्शनियों के माध्यम से वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन शिविरों का लाभ उठाएं।
उन्होंने इन अवसर पर नशा निवारण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा निवारण में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए शपथ भी दिलाई।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव के तहत क्षेत्र की 06 कन्याओं को सम्मानित किया। उन्होंने अन्न प्रराशन संस्कार भी सम्पन्न करवाया।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत कसौली विधानसभा क्षेत्र के मझोल तथा मसूलखाना के तीन पात्र व्यक्यिों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करवाए।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वा के कलाकारों द्वारा लोगों को गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कलाकारों द्वारा नशा निवारण पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक रोगियों की जांच की गई। 20 आभा आईडी बनाई गई है।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति कसौली के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ शिव दत्त ठाकुर, ज़िला परिषद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत नारायणी के प्रधान श्री राम, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव महाजन, पुलिस उप अधीक्षक परवाणु प्रणव चौहान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बीजेपी यूपी में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही – अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- “ब्रेकिंग न्यूज, सूत्रों के हवाले से पता चला

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है बीजेपी यूपी में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को रंगदारी और जान से मारने की धमकी : मामला दर्ज

रोहित जसवाल। ऊना : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को फोन पर 20 से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और ऐसा न देने पर अपहरण तथा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

तेज बरसाती पानी में बह गई जीप : 2 युवकों की जान बाल बाल बची

मोहाली। रविवार को हुई तेज बरसात के दौरान जयंती की राव नदी के तेज बहाव में एक आफ-रोडिंग के लिए माडिफाइड जीप बह गई और तीन पलटियां खाकर आगे जाकर फंस गई। जीप को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजस्व लोक अदालत में सभी इंतकाल का करे निपटारा:उपायुक्त आदित्य नेगी

शिमला 22 नवंबर – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां लंबित राजस्व मामलों से संबंधित जिला के सभी राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता...
Translate »
error: Content is protected !!