नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में जागरूकता एक महत्वपूर्ण माध्यम : मुकेश रेपसवाल

by
एएम नाथ। चम्बा :  नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए युवा पीढ़ी सहित समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक व संवेदनशील किए जाने की आवश्यकता है, इस दिशा में जिला के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में युवाओं  को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जाएं। यह निर्देश उपयुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने जिला में नशे से संबंधित मांग व आपूर्ति को समाप्त करने के विषय में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए।  पुलिस विभाग चंबा की ओर से आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिला चंबा में मादक पदार्थों की आपूर्ति व खपत के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।
मुकेश रेपसवाल ने कहा कि आज समाज में नशे का बढ़ता प्रचलन समाज व देश के भविष्य के लिए एक चिंता का विषय है तथा सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के सांझा प्रयासों से इस समस्या को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जागरूकता एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके अलावा नशे के आदि व्यक्तियों का चिकित्सीय विधि द्वारा सही उपचार प्रदान कर उन्हें सामान्य जीवन प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समूचे जिला चंबा सहित बनीखेत व डलहौजी इत्यादि क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों वारे जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इसके अतिरिक्त जिला में डलहौजी व बनीखेत के आसपास के क्षेत्रों में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि चयन के लिए भी सार्थक कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में नशे के आदि व्यक्तियों को नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से सामान्य जीवन प्रदान करने में मदद की जा सके।
मुकेश रेपसवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाने वाली नियमित गतिविधियों में विभिन्न प्रकार के नशों  से होने वाले दुषप्रभावों वारे युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तंबाकू कंपनियों द्वारा तंबाकू उत्पादों से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष व परोक्ष विज्ञापन करने पर पाबंदी है तथा इस संबंध में प्रथम बार दोषी पाए जाने पर 1000 रूपए जुर्माना या 2 वर्ष की सजा अथवा दोनों तथा दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 5000 रूपए जुर्माना या 5 वर्ष की सजा अथवा दोनों हो सकते हैं। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सार्वजनिक स्थलों पर बीड़ी सिगरेट के इस्तेमाल की रोकथाम की दिशा में कड़े कदम उठाए जाएं। इसके अलावा पैकेट रहित खुली बीड़ी सिगरेट की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में विभिन्न उपमंडलाधिकारियों (ना) व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी  मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए भविष्य में और बेहतर प्रयास करने वारे अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा,  एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक डलहौजी हेमंत कुमार ठाकुर,  प्रारंभिक शिक्षा विभाग के ओएसडी उमा कांत सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

दुलैहड़ में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लगभग 48 जन समस्याएं हुई प्राप्त : सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुलैहड़ में सुनी जन समस्याएँ, मौक़े पर किया समाधान

ऊना, 18 जनवरी – जिला ऊना के हरोली विस क्षेत्र के दुलैहड़ पंचायत में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की। सरकार गांव के द्वार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सूखे की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे अधिकारी : राघव शर्मा

ऊना : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज सूखे की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मियों में सामान्य से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7-7 साल की सजा सुनाई :सपा नेता आजम खान और उसकी पत्नी व बेटे को, दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए

रामपुर : सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले कोर्ट ने पूरे परिवार को दोषी करार देते हुए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी, किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों...
Translate »
error: Content is protected !!