गढ़शंकर: सत्तर वर्ष बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तो गढ़शंकर से दोबारा विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी चुने गए है। अव सभी नशे के धंधा करने वाले इसे बंद कर दें अन्यथा मुख्यमंत्री भगवंत मान, विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी व प्रशासन से मिलकर नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह शब्द सरपंच जतिंद्र ज्योती नंबरदार ने कहे।
उन्होंने कहा कि हमारे गांक के निकट कई शव मिल चुके है। जिनकी बाजूओं में नशे की सिरंजे लगी हुई थी और नशीले पदार्थ वेचने वाले वेलगाम घूम रहे है। विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी से मिलकर इस धंधे को बंद करवाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करेगें। उन्होंने कहा कि नशे का जो भी धंधा छोडऩा चाहते है सरकार उन लोगो को रोजगार मुहैया करवाए और जो फिर भी नशीले पदार्थो का धंधा नहीं छोड़ते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए कि उनकी दोबारा जमानत ना हो। उन्होंने कहा कि नशा ही सबसे बड़ा पंजाब के लिए खतरनाक है। नशे ने पंजाब की युवा पीढ़ी को भारी नुकसान किया है और नशे के कारण अपराधिक घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। इसलिए अव आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगो को और हमें उम्मीद है कि नशीले पदार्थो का धंधा बंद करवाने के लिए पहले दिन से ही कड़े कदम उठाए जाएगे।
फोटो: सरपंच जतिंद्र ज्योति
नशीले पदार्थो का धंधा नहीं छोड़ते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए कि उनकी दोबारा जमानत ना हो : सरपंच जतिंद्र ज्योति
Mar 16, 2022