गढ़शंकर – दोस्त को नशे का टीका लगाने के बाद मौत जाने पर उसके शव को खुर्द बुर्द करने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार 28 अगस्त को गढ़शंकर के कुनैल गांव के पास सुनसान स्थान पर एक शव मिला था जिसकी पहचान लखप्रीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र सतनाम सिंह निवासी गरले ढाहा थाना सदर बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई थी। बताया गया है इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि 24 अगस्त को लखप्रीत सिर्फ वर्फ़ लाडी के दोस्त संगत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी चन्कोया, हरदीप सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी कुलपुर, बलविंदर सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र केहर सिंह व दविंदर घई वर्फ़ मुन्ना पुत्र लुभाया राम निवासी रोड मजारा ने उसे कोई नशे का टीका लगाया था I जिसके कारण उसकी मौत हो गई जिसपर उसके दोस्तों ने उसके शव को स्कूटरी पर रखकर खुर्द बुर्द करने की नीयत से कुनैल गांव में सुनसान स्थान पर फेंक दिया था। इसके लिए मनदीप कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी गरले थाना बलाचौर के बयान पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस केस में संगत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी चन्कोया, हरदीप सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी कुलपुर, बलविंदर सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र केहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे आरोपी दविंदर घई को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।