खन्ना : मॉडल टाउन के रहने वाले 23 वर्षीय मनीष वर्मा की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई, मिली जानकारी अनुसार मनीष के पिता ने बताया कि मंगलवार की देर रात मनीष को उसके दोस्त घर पर छोड़कर गए थे। देर रात्रि 3:00 बजे मनीष की हालत खराब हो गई, जिसे तुरंत खन्ना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है नौजवान की मौत नशे की ओवरडोज लेने से हुई है।