रूपनगर, 10 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि खेल और कसरत हमें तंदुरुस्त बनाते हैं और एक सेहतमंद व्यक्ति अच्छे तरीके से अपनी जिम्मेदारियां निभा सकता है। वह संसदीय कोटे से करीब 6.70 लख रुपए की ग्रांट से गिलको वैली में स्थापित ओपन एयर जिम का उद्घाटन करने करने के अवसर पर उपस्थित को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि खेल और कसरत जहां हमें तंदरुस्त बनाते हैं, वहीं पर युवाओं को नशे से दूर करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने नशे के साथ-साथ युवाओं के विदेश की तरफ रख करने पर चिंता जाहिर करते हुए, कहा कि एक तरफ नशा हमारी युवा पीढ़ी को निगल रहा है, तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में नौजवान विदेशों का रुख कर रहे हैं। इन दोनों समस्याओं का डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस ओपन एयर जिम का हर उम्र वर्ग के लोग फायदा ले सकेंगे और ताजी हवा में सैर करने के साथ-साथ कसरत भी कर सकेंगे।
जहां अन्य के अलावा, इंडियन यूथ कांग्रेस के महासचिव और हलका इंचार्ज विधानसभा रोपड़ बरिंदर ढिल्लों, पार्षद चरणजीत सिंह चन्नी, पार्षद सरबजीत सिंह, पार्षद सरबजीत सिंह बॉबी, सतवंत सिंह बराड़, गगन राणा, जसपाल सिंह, करनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, बलदेव सिंह, जगदेव सिंह, शेर सिंह, हरेंद्र पाल सिंह गिल, जुगराज गिल विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल रहे।
नशे के साथ-साथ युवाओं के विदेश की तरफ रुख पर जताई चिंता : सांसद मनीष तिवारी ने गिलको वैली में स्थापित ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन
Sep 10, 2023