होशियारपुर, 05 मार्च : होशियारपुर नेचर फैस्ट-2024 के पांचवें दिन लोगों ने चौहाल डैम पर हाई स्पीड बोटिंग के अलावा जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। इससे पहले चौथे दिन पर्यटकों ने नारा रैस्ट हाउस में कैंपिंग की जहां नाइट लाइव बैंड का भी लोगों ने आनंद दिया व गांव बसी पुरानी से सालिस गांव नारा में जंगल सफारी भी की। वहीं दशहरा ग्राउंड में लोक नृत्यों की धूम रही। इस दौरान अलग-अलग कलाकारों के अलावा स्कूल- कालेजों के विद्यार्थियों ने भी अपने फन का प्रदर्शन किया।
नेचर फैस्ट के पांचवे दिन हजारों की संख्या में इलाका निवासी पहुंचे और उन्होंने इस मेले का पूरा आनंद लिया। सांस्कृतिक छटा बिखेरते इस मेले में 100 से अधिक लगे स्टालों में अलग -अलग वस्तुएं खरीदने के लिए जनता की भीड़ लगी रही। इस दौरान फूड कोर्ट में बने अलग-अलग फूड स्टालों पर लोगों ने अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद भी चखा। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि लोगों की भीड़ से यह सिद्ध होता है कि वे अपनी संस्कृति को पास से देखना चाहते हैं। उन्होंने अपील करते कहा कि सभी परिवार के साथ इस मेले में आएं, जिससे वे अपनी अमीर विरासत को जान सकें।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नेचर फैस्ट के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए दशहरा ग्राउंड में लगे क्राफ्ट बाजार व फूड स्टाल 7 मार्च तक लगे रहेंगे। उन्होंने बताया कि यहां लगे क्राफ्ट बाजार में दूर-दराज से अलग-अलग कलाकार व कारीगर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जहां कारीगरों की ओर से अपने हाथों से बनाई वस्तुओं की बिक्री की जा रही है, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं।