गढ़शंकर, 8 जुलाई : गढ़शंकर पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले व्यक्ति शाने अली पुत्र इस्तेहाक अहमद निवासी पोस्ट बनकेटा थाना बजीरजंग जिला बदायू के खिलाफ पीड़िता के पिता के बयान पर धारा 137(2),87 बी एन एस एक्ट के अनुसार मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी लड़की 15 साल की है। उन्होंने बताया कि यह लड़की 5 जून की रात को घर से गायब हो गई थी और हमने उसे अपने रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला है कि उक्त शाने लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस बयान के अनुसार उक्त व्यक्ति को गढ़शंकर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।