गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने गावों में धर्म प्रचार करने वाले कथा वाचक को नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। 13 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह नोवी कक्षा में पढ़ती है और उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। उसने बताया कि रविवार को उसके माता पिता बोहन गांव गए हुए थे और घर में उसकी बहन व भाई था। उसने बताया कि करीब 9 वजे पढ़ रही थी इस दौरान दियाल सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी क्लीजपुर थाना पुराना सलां जिला गुरदासपुर अंदर आया और बैठ गया तो वह उसके लिए पानी लाने को जाने लगी तो उसने मुझे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उसकी चीख पुकार सुनकर उसके भाई बहन व पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उसे दियाल सिंह के चुंगल से छुड़ाया। पीड़िता ने गुहार लगाई की उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाए। पीड़िता के बयान पर गढ़शंकर पुलिस ने दियाल सिंह पुत्र सेवा सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं 354-354 ए आईपीसी व पोस्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।