गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर ले जाने के आरोप में पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने गढ़शंकर पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी दो लड़कियां है और बड़ी लड़कीं 16 वर्ष की है जिसे उनका पड़ोसी युवक 5 अप्रैल को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है। उसने कहा कि उक्त आरोपी 10 जुलाई 2021 को पहले भी उसकी लड़कीं को बहला फुसलाकर ले गया जिसके संबंध में उक्त के विरुद्ध 16 जुलाई 2021 को मामला दर्ज किया गया था। गढ़शंकर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर सतनाम सिंह पुत्र गुरमीत राम के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।